साउथ सिनेमा के मशहूर और दिग्गज अभिनेता विजय देवरकोंडा की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'लाइगर' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. उनकी यह फिल्म काफी वक्त से सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म 'लाइगर' में विजय देवरकोंडा के साथ अभिनेत्री अनन्या पांडे मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म 'लाइगर' के रिलीज होते ही लोगों ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू की है. अपने सोशल मीडिया रिव्यू में बहुत से दर्शकों ने फिल्म 'लाइगर' को फ्लॉप और खराब फिल्म बताया है.
एक सोशल मीडिया यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'अपने करियर को जोखिम में न डालें विजय देवरकोंडा, समझो और रुको.' दूसरे ने लिखा, 'लाइगर डिजास्टर.' तीसरे ने लिखा, 'लाइगर निराशाजनक.' अन्य ने लिखा, 'अब आपको "डिस्प्रिन", "साराडॉन" जैसी दवाएं खरीदने के लिए किसी मेडिकल शॉप पर जाने की आवश्यकता नहीं है. यदि आप लिगेर देखने जाते हैं तो थिएटर मालिक इसे अपने थिएटर के बाहर मुफ्त में दे रहे हैं.'
Don't put your career at risk @TheDeverakonda
— Comm_nder (MALZ 😍)⛔ (@Vintage_Babu) August 25, 2022
Do realize and stop JGM 👍#Liger
#Liger disaster https://t.co/IKN0jQ4GZB
— ^ (@hemanth_chow92) August 25, 2022
#Liger - Dissapointed pic.twitter.com/e6nfU1u3Bx
— Uday (@UdayKumar_86) August 25, 2022
#Liger Disaster
— Vidya Chandrababu (@ItsVidyaBabu) August 25, 2022
#Liger
— JITESH ROCHLANI (@Jiteshrochalani) August 25, 2022
You don't need to go to a medical shop anymore to Buy Medicines like "Disprin", "Saradon". Theater owners are distributing it for free outside their theatres if you go to watch Liger 😍
इनके अलावा और भी कई सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कमेंट कर फिल्म 'लाइगर' की आलोचना की है. आपको बता दें कि फिल्म 'लाइगर' से विजय देवरकोंडा ने बॉलीवुड में अपने सफर की शुरुआत की है. इस फिल्म में वह एक बॉक्सर की भूमिका अदा कर रहे हैं. फिल्म 'लाइगर' का निर्देशन पुरी जगन्नाथ ने किया है. वहीं रिलीज से पहले इस फिल्म को बायकॉट का सामना करना पड़ा था. फिल्म 'लाइगर' के निर्माता करण जौहर थे. बीते दिनों विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे अपनी इस फिल्म को जोर शोर से प्रमोशन भी किया था. फिल्म 'लाइगर' के ट्रेलर को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.
रणबीर कपूर ने एसएस राजामौली और को- स्टार्स के साथ दिया पोज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं