Photos: 150 करोड़ हुई कमाई तो 'गोलमाल 4' की टीम ने कुछ यूं मनाया जश्‍न

'गोलमाल अगेन' को लगभग 3,500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. सूत्रों की मानें तो फिल्म का बजट लगभग 100 करोड़ रु. है जिसमें 80 करोड़ रु. प्रोडक्शन लागत है जबकि 20 करोड़ रु. प्रमोशन की लागत बताई जाती है.

Photos: 150 करोड़ हुई कमाई तो 'गोलमाल 4' की टीम ने कुछ यूं मनाया जश्‍न

नई दिल्‍ली:

रोहित शेट्टी की कॉमेडी फिल्‍म सीरीज की चौथी फिल्‍म 'गोलमाल 4' सुपरहिट हो चुकी है और दीवाली का पूरा फायदा उठाते हुए इस फिल्‍म ने जबरदस्‍त कमाई की है. गोलमाल की सक्‍सेस से रोहित शेट्टी और यह टीम इतनी खुश है कि 'गोलमाल अगेन' के रिलीज होने के कुछ दिनों के भीतर ही उन्‍होंने इसकी अगली सीक्‍वेल यानी 'गोलमाल 5' की भी घोषणा कर दी है. अभी तक बॉक्‍स ऑफिस पर 150 करोड़ से ज्‍यादा कमाई कर चुकी इस फिल्म की सफलता यह टीम पार्टी कर के इंजॉय कर  रही है. ऐसे में टीम के कई सदस्‍यों ने अपनी पार्टी के कई फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. अजय देवगन, तुषार कपूर, अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े के अलावा नील नितिन मुकेश, तब्‍बू बौर परिणीति चोपड़ा पहली बार इस फिल्‍म से जुड़े हैं और रोहित ऐसे में अपने सभी कलाकारों के साथ जश्‍न मना रहे हैं.

यह भी पढ़ें: VIDEO: जश्न में डूबी रोहित शेट्टी की टीम, 6 दिन में 150 करोड़ पार हुई 'गोलमाल अगेन'

आप भी देखें इस टीम की पार्टी के यह मजेदार फोटो.
 

 

Celebration! @tusshark89 Hyderabad surrounds you.

A post shared by Tabu (@tabutiful) on


 
 

This is family. The GOLMAAL family. Celebrating HAPPINESS. Thanks to all of you.

A post shared by Neil Nitin Mukesh (@neilnitinmukesh) on



यह भी पढ़ें: ‘गोलमाल अगेन’ की टीम ने Twitter पर किया ऐलान, 'गोलमाल-5' के लिए रहें तैयार

'गोलमाल 4' हॉरर कॉमेडी है जिसमें अजय देवगन, परिणीति चोपड़ा के साथ रोमांस करते दिख रहे हैं. दीवाली पर रिलीज हुई फिल्म 'गोलमाल अगेन' ने 6 दिनों में 126.94 करोड़ रु. की कमाई कर डाली है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने बुधवार को 10.05 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ 'गोलमाल अगेन' की कुल कमाई 154.03 करोड़ रु. पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें: Box Office Collection: 100 करोड़ रु. के करीब पहुंची ‘गोलमाल अगेन’, ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ ने भी गाड़े झंडे

'गोलमाल अगेन' को लगभग 3,500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. सूत्रों की मानें तो फिल्म का बजट लगभग 100 करोड़ रु. है जिसमें 80 करोड़ रु. प्रोडक्शन लागत है जबकि 20 करोड़ रु. प्रमोशन की लागत बताई जाती है.  

VIDEO: Movie Review: लॉजिक नहीं हंसी का मैजिक है 'गोलमाल अगेन'



...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com