विज्ञापन

'चार दिनों का प्यार'और 'दमा दम मस्त' की यह भारतीय बंजारन गायिका दुनिया भर में थी मशहूर, चली गई पाकिस्तान, बनी देश की तीसरी बड़े सम्मानित हस्ती

चार दिनों का प्यार ओ रब्बा.. बड़ी लंबी जुदाई' और 'दमा दम मस्त कलंदर' जैसे बेहतरीन गाने गा चुकीं पाक सिंगर रेशमा संगीत की दुनिया की नगीना थीं. भले ही आज वह हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके गाए एक-एक गीत आज भी अमर हैं.

'चार दिनों का प्यार'और 'दमा दम मस्त' की यह भारतीय बंजारन गायिका दुनिया भर में थी मशहूर, चली गई पाकिस्तान, बनी देश की तीसरी बड़े सम्मानित हस्ती
आवाज में था ऐसा दर्द कि दुनियाभर में  मशहूर हुईं ये सिंगर
नई दिल्ली:

Pakistani Singer Reshma: 'चार दिनों का प्यार ओ रब्बा.. बड़ी लंबी जुदाई' और 'दमा दम मस्त कलंदर' जैसे बेहतरीन गाने गा चुकीं पाक सिंगर रेशमा संगीत की दुनिया की नगीना थीं. भले ही आज वह हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके गाए एक-एक गीत आज भी अमर हैं. आज से 12 साल पहले रेशमा का गले में कैंसर होने से निधन हो गया था. अपनी मौत से पहले रेशमा एक महीने तक कोमा में रही थीं. रेशमा भारत-पाक विभाजन के बाद पड़ोसी मुल्क चली गईं और वहां अपनी गायिका से दुनिया को जीत लिया. पाक सिंगर रेशमा का जीवन संघर्ष अन्य सेलेब्स के संघर्ष के बेहद कठोर था.  


12 की उम्र में शुरू किया था गाना

राजस्थान के बीकानेर में 1947 में जन्मीं रेशमा का परिवार विभाजन के बाद पाकिस्तान चला गया था. रेशमा ने बंजारों की तरह 12 साल की उम्र में गाना शुरू कर दिया था. रेशमा ने पाकिस्तान में शाबाज कलंदर ट्रस्टी के लिए भी लंबे समय तक गाने गाएस, जहां से उन्हें पहचान मिली थी. रेशमा के गाने सीधे दिल को छूते थे और आम लोगों की फिलिंग्स से रिलेट करते थे. ना सिर्फ पाकिस्तान बल्कि भारत में भी रेशमा की गायकी के खूब चर्चे थे. रेशमा ने बॉलीवुड के लिए कई गाने गाए थे. उन्होंने जैकी श्रॉफ की फिल्म 'हीरो' का गाना लंबी जुदाई भी गाया था. बॉलीवुड में रेशमा ने कई गाने गाए हैं, जो आज भी सुने जाते हैं.

बॉलीवुड के लिए भी गाए खूब गाने
रेशमा ने साल 1960 में पाकिस्तान के साथ-साथ भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी गाना शुरू कर दिया था. रेशमा के गानों की पॉपुलैरिटी विदेशों तक थीं. रेशमा को पाकिस्तान में तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान सितारा-ए-इम्तियाज से भी नवाजा गया था. रेशमा के पॉपुलर सॉन्ग में 'बिछड़े अभी तो हम बस कल परसों', 'हायो रब्बा नइयो लगदा दिल मेरा',  'औंदियां नसीबां नाले ए घड़ियां', 'इक तैनू मंगेया इ रब्ब कोलों..कोई होर दुआ मंगेया नइ', 'किते नैन ना जोड़ीं, 'वे मैं चोरी चोरी तेरे नाल ला लेय्यां अक्खां वे', 'साड्‌डे वल मुखड़ा मोड़, वे प्यारेया साड्‌डे वल मुखड़ा मोड़', 'अखियां नूं रेण दे अखियां दे कौल कौल', 'केसरिया बालम आवो नी', 'तू मिल जावें दुख मुक जांदे ने, 'लो दिल की बात आप भी हमसे छुपाए गए' और 'फूल बनड़ो, रे नादान बनड़ो' शामिल हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: