विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2022

CID की बड़ी फैन थीं लता मंगेशकर, हाथ में गन लेकर कलाकारों पर बंदूक ताने वायरल हुई सिंगर की ये अनदेखी PHOTO

इस फोटो में आप Lata Mangeshkar को सीआईडी के मुख्य कलाकारों के साथ देख सकते हैं. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि लता मंगेशकर के हाथ में गन हैं और वे इसे सीरियल के कलाकारों की तरफ पॉइंट कर रही हैं.

CID की बड़ी फैन थीं लता मंगेशकर, हाथ में गन लेकर कलाकारों पर बंदूक ताने वायरल हुई सिंगर की ये अनदेखी PHOTO
CID की फैन थीं लता मंगेशकर
नई दिल्ली:

लता मंगेशकर आज भले ही इस दुनिया में न हों, लेकिन अपनी सुरीली आवाज और दमदार शख्सियत के चलते हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगी. बीते दिनों मुंबई के कैंडी ब्रीच अस्पताल में Lata Mangeshkar का 92 साल की उम्र में निधन हो गया. लता मंगेशकर के जाने से देश को एक बड़ा नुकसान हुआ है, जिसकी भरपाई शायद ही कभी हो पाए. लता मंगेशकर उम्दा कलाकार होने के साथ-साथ उम्दा इंसान भी थीं. वे जिंदगी के हर छोटे-बड़े लम्हे को जीने में यकीन रखती थीं. लता मंगेशकर की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें आप उनकी जिंदादिली की झलक देख सकते हैं. इस फोटो में पॉपुलर टीवी शो CID के कलाकारों के साथ लता मंगेशकर नजर आ रही हैं. 

लता मंगेशकर की इस फोटो को Bollywoodirect नाम के एक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. इस फोटो में आप Lata Mangeshkar को सीआईडी के मुख्य कलाकारों के साथ देख सकते हैं. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि लता मंगेशकर के हाथ में गन हैं और वे इसे सीरियल के कलाकारों की तरफ पॉइंट कर रही हैं. वहीं लता जी की रिस्पेक्ट में सभी कलाकारों ने अपने-अपने हाथ भी ऊपर कर लिए हैं. इस तस्वीर में सभी बेहद खुश नजर आ रहे हैं और सबसे ज्यादा इसमें लता मंगेशकर की खुशी देखते बन रही है. हाथ में गन पकड़े लता ताई किसी छोटी बच्ची की तरह लग रही हैं. दिवंगत सिंगर की इस अनदेखी फोटो को शेयर करते हुए 'Biggest CID Fan. #latamangeshkar' कैप्शन दिया गया है.

गौरतलब है कि पिछले महीने 8 जनवरी को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद Lata Mangeshkar को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. इस दौरान वे निमोनिया से भी ग्रस्त हो गई थीं और लंबे समय तक आईसीयू में रहने के बाद आखिरकार जिंदगी से जंग हार गईं. कल मुंबई के शिवाजी पार्क में उनका अंतिम संस्कार किया गया.

ये भी देखें: मलाइका अरोड़ा और डीन पांडे का योगा टाइम, कैजुअल आउटफिट में आईं नजर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com