
- 28 सितंबर, 1929 को हुआ था जन्म
- लता मंगेशकर हो गई हैं 88 वर्ष की
- भारत रत्न से हैं सम्मानित
लता मंगेशकर का 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. वह 8 जनवरी से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थीं. उन्हें कोविड संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके निधन से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है. लेकिन शायद इस बात से बहुत कम ही लोग वाकिफ होंगे की राज कपूर की सुपरहिट फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम' को लता मंगेशकर को ध्यान में रखकर लिखा गया था. इस बात का खुलासा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुकी यतींद्र मिश्र की किताब ‘लता सुर गाथा' में किया गया है. इस बात की जानकारी यतींद्र मिश्र के पूछे गए सवाल के जवाब के तौर पर लता मंगेशकर ने खुद दी है. राज कपूर ने लता मंगेशकर के सामने इच्छा जताई थी कि वे ‘सत्यम शिवम सुंदरम' में एक्टिंग करें.
Video: मेरी आवाज ही मेरी पहचान है...
लता मंगेशकर ने ‘लता सुर गाथा' में कहा है, “हां, राजकपूर जी ने सत्यम शिवम सुंदरम की पटकथा मुझे ही आधार बनाकर लिखी थी. बहुत शुरू में वह चाहते थे कि मैं मुख्य किरदार को परदे पर निभाऊं, जिसकी आवाज ही पूरी पटकथा का सबसे अहम पक्ष है. मुझे यह सही नहीं लगता था, इसलिए मैंने उन्हें फिल्म बनाने के लिए तो नहीं रोका, पर अपने खुद के जुड़ाव को साफ मना कर दिया था. मैंने उनसे तब यह कहा था कि फिल्म के लिए मैं अपनी आवाज दे सकती हूं, मगर परदे पर आना मुझे गवारा नहीं. वे अनमने थे, लेकिन उस समय मान गए थे. बहुत बाद में अस्सी के दशक में फिर उन्होंने दोबारा से जब इसे बनाने की सोची , तो जीनत अमान से यह रोल करवाया.”
भारत रत्न लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन, 8 जनवरी से अस्पताल में थीं भर्ती
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं