कोरोना की दूसरी लहर खत्म नहीं हो पाई थी कि अब कोरोना ने एक बार फिर अपने पैर फैलाने शुरू कर दिए हैं. ओमिक्रॉन के केस दिन पर दिन बढ़ रहे हैं. राजनाथ सिंह, अरविंद केजरीवाल, नीतीश कुमार के बाद अब मशहूर गायिका लता मंगेशकर भी कोरोना की चपेट में आ गई हैं. उन्हें मुंबई के कैंडी अस्पताल में भर्ती किया गया है. बता दें कि लता मंगेश्कर 92 साल की हैं और उन्हें उम्र से संबंधी अन्य समस्याएं भी हैं.
लोगों ने की जल्द ठीक होने की कामना
जैस ही लता मंगेश्कर के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई है उनके चाहने वाले लगातार ट्विट कर उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. पूर्व क्रेंद्रिय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर लता मंगेश्तर के जल्द ठीक होने की कामना की.
Get well soon Lata Mangeshkar ji. Whole country is praying for your good health.@mangeshkarlata #LataMangeshkar pic.twitter.com/1yvyoYcPr7
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) January 11, 2022
Bharat Ratan #LataMangeshkar tests #COVID positive, I wish her a speedy recovery. pic.twitter.com/HIpL0cEYr6
— Minakshi Rawat (@RawatMinakshi2) January 11, 2022
तेजी से फैल रहा है कोरोना
आपको बता दें कि देश भर में कोरोना तेजी से फैल रहा है. जिसमें से महाराष्ट्र सबसे प्रभावित राज्यों आता है. भारत में 24 घंटों के कोरोना के मामलों की बात करें तो कुल 1,68,0663 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना ने अब तक 277 लोगों की जान भी जा चुकी है. वहीं 4,461 कोरोना वायरस अब तक सक्रीय मामले हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं