कृति सेनन अपने काम की वजह से आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार होती हैं. उनकी एक के बाद कई फिल्में रिलीज होती हैं. सभी फिल्मों में उनकी एक्टिंग लाजवाब होती है. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'मिमी' में इसका उदाहरण देखने को मिल सकता है. फिल्मों से हटकर कृति को उनके स्टाइलिश अंदाज और लग्जरी शौक के लिए भी जाना जाता है. अब इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए एक्ट्रेस ने खुद को एख ब्रैंड न्यू कार गिफ्ट की है. कृति सेनन ने मर्सिडीज की मेबैक जीएलएस 600 कार खरीदी है. बताया जाता है कि इसकी कीमत 2.43 करोड़ रुपये की है.
कृति सेनन की एक फोटो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वो अपनी मर्सिडीज की मेबैक जीएलएस 600 के साथ दिख रही हैं और काफी खुश लग रही हैं. कार को लेने पहुंची कृति सेनन ने पिंक कलर के स्वेट शर्ट के साथ जींस कैरी की हुई थी. कृति सेनन की इस कार का रंग ब्लैक है और काफी शानदार है. हाल ही में बी टाउन से अभिनेता अर्जुन कपूर ने भी महंगी कार खरीदी थी.
कृति सेनन की फिल्मों की बात करें तो वो 3 बड़ी फिल्मों में काम कर रही हैं. कृति इन दिनों 'भेड़िया', 'बच्चन पांडे' और 'आदिपुरूष' जैसी फिल्मों में काम कर रही हैं. कृति सेनन बच्चन पांडे में अक्षय कुमार के साथ नजर आने वाली है. इस फिल्म जैकलीन भी नजर आएंगी. इसके अलावा भेड़िया में कृति वरुण धवन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. यह एक हॉरर कॉमेडी है. आदिपुरुष में कृति साउथ फिल्मों के सुपरस्टार प्रभाष और सैफ अली खान के साथ नजर आएंगी. कृति अपनी डेब्यू फिल्म हीरोपंती के सीक्वल 'गनपत' में भी नजर आएंगी. कृति इस फिल्म टाइगर के अपोजिट नजर आने वाली हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं