लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से बेशक जिंदगी थमी हुई है, और शूटिंग बंद पड़ी है. लेकिन टेलीविजन के मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस (Bigg Boss)' के निर्माता अपने 14वें सीजन को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण अब फैन्स को बिग बॉस के 14वें (Bigg Boss 14) सीजन के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा और यह पहले बाकी सीजन के मुकाबले अब थोड़ा लेट प्रसारित होगा. बता दें, कोरोनावायरस के कारण लोगों की जिंदगियों में काफी बदलाव आया है, ऐसे में मेकर्स ज्यादा लोगों के इक्ट्ठा होने को लेकर काफी चिंतित हैं.
वहीं, स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक बिग बॉस (Bigg Boss 14) के 14वें सीजन में मेकर्स सोशल डिस्टेंसिंग के कॉन्सेप्ट को भी शामिल करने की सोच रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक बिग बॉस में क्रू और कॉन्टेस्टेंट को मिलाकर करीब 300 लोगों की जरूरत पड़ती है. इसमें पीसीआर, टेक्निशियन और एडिटर्स की टीम भी शामिल होती है. इस कारण यह मेकर्स के लिए काफी चैलेंजिंग होने वाला है. और यही सब कुछ सोचकर उन्होंने शो के लिए तैयारियां पहले से ही शुरू कर दी हैं.
एक सोर्स ने खुलासा किया है कि जल्द ही सलमान खान (Salman Khan) बिग बॉस 14 का प्रोमो वीडियो शूट करेंगे और यह सीजन जून में ही एनाउंस किया जायेगा. हालांकि, इसे लॉकडाउन के कारण पोस्टपोन किया जाएगा. बिग बॉस का 13वां (Bigg Boss) सीजन फरवरी में खत्म हुआ है और यह काफी पॉपुलर भी रहा था. निर्माता पहले जैसी ही कामयाबी को दोहराना चाहते हैं, और टीवी के लोकप्रिय चेहरों को अपने शो में लाने की तैयारी कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं