अगर आपने अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म ओेएमजी यानी ओ माय गॉड देखी है तो यकीनन आपको इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार होगा. तो आपको बता दें कि आपका ये लंबा इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि 11 अगस्त को सिनेमाघरों में ओएमजी 2 रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. ओएमजी 2 में भी अक्षय कुमार ने ही लीड रोल निभाया है और लोग इस फिल्म का शिद्दत से वेट कर रहे हैं. ये तो हम सभी जानते हैं कि अक्षय कुमार एक बड़े स्टार हैं, उनकी फिल्में अच्छा कमाती है और इस लिहाज से वो अपने रोल के लिए बड़ी रकम चार्ज करते हैं. ओमजी के पहले भाग में अक्षय कुमार भगवान कृष्ण के अवतार में नजर आए थे और उनके भक्त के रूप में परेश रावल थे. अब ओएमजी 2 में अक्षय कुमार भगवान शिव का रोल में दिखाई देंगे और दूसरे लीड रोल के लिए पंकज त्रिपाठी को मोटा अमाउंट देकर साइन किया गया है. तो चलिए जानते हैं कि अक्षय कुमार से लेकर पंकज त्रिपाठी तक, ओएमजी के किस स्टार ने इस फिल्म के लिए कितनी फीस ली है.
ओएमजी 2 का रिव्यू: देखें वीडियो
अक्षय कुमार
कहा जा रहा है कि ओएमजी का कुल बजट 150 करोड़ रुपए है. इसके लीड रोल के लिए अक्षय कुमार ने 35 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं. जैसा कि आजकल का चलन है, अक्षय कुमार फीस के साथ साथ फिल्म के प्रॉफिट में भी कुछ हिस्सा लेंगे. इस फिल्म में अक्षय इंसान को उसकी भक्ति का असली आईना दिखाने वाले भगवान का रोल कर रहे हैं.
पंकज त्रिपाठी
फिल्म में सेकेंड लीड रोल के लिए पंकज त्रिपाठी 5 करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं. पिछले कुछ सालों में पंकज त्रिपाठी का करियर काफी अच्छा रहा है. इस फिल्म वो कांति शरण मुद्गल का रोल निभा रहे हैं.
यामी गौतम
फिल्म में हीरोइन का रोल यानी गौतम को दिया गया है. यामी गौतम फिल्म में पंकज त्रिपाठी के खिलाफ केस लड़ने वाली वकील का रोल कर रही है. इस रोल के लिए यामी ने आठ करोड़ रुपए चार्ज किए हैं
"साथ में प्यारे लगते हैं...": पैपरानी ने एयरपोर्ट पर परिणीति-राघव चड्ढा से कहा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं