विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2022

KK का आखिरी स्टेज परफॉरमेंस सोशल मीडिया पर वायरल, निधन से पहले गाया था 'हम रहे या ना रहें कल'

देश के मशहूर सिंगर KK उर्फ कृष्ण कुमार कुन्नथ अब हमारे बीच नहीं रहे. उनका मंगलवार को (31 मई) निधन हो गया

KK का आखिरी स्टेज परफॉरमेंस सोशल मीडिया पर वायरल, निधन से पहले गाया था 'हम रहे या ना रहें कल'
KK की लास्ट स्टेज परफॉरमेंस वायरल
नई दिल्ली:

देश के मशहूर सिंगर KK उर्फ कृष्ण कुमार कुन्नथ अब हमारे बीच नहीं रहे. उनका मंगलवार को (31 मई) निधन हो गया. वे कोलकाता में एक कॉन्सर्ट करने गए थे, जहां अचानक उनकी तबियत खराब हुई और वे गिर गए. हालांकि उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. केके के जाने से उनके फैन्स के बीच मायूसी है और वे लगातार अपने फेवेरेट सितारे को थ्रोबैक वीडियोज और गानों के जरिए याद कर रहे हैं. 

केके का लास्ट स्टेज परफॉरमेंस भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. किसी को नहीं पता था कि यह केके का लास्ट परफॉरमेंस बनकर रह जायेगा. whatsinthenews नाम के इंस्टा हैंडल से केके के लास्ट स्टेज परफॉरमेंस का वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में सिंगर को आप स्टेज पर माइक के साथ परफॉर्म करते हुए देख सकते हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है, "गायक #केके नहीं रहे. उन्होंने आज शाम नजरूल मंच में एक कॉलेज कार्यक्रम में परफॉर्म किया था. वहां से वह ग्रैंड होटल गए, जहां वे अचानक गिर गए. आनन-फानन में उन्हें सीएमआरआई अस्पताल ले जाया गया. वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. शव अभी अस्पताल में, पीएम. के लिए भेजा जाएगा".

गौरतलब है कि केके बॉलीवुड के मशहूर सिंगर थे. केके अपने करियर में 200 से अधिक गानों को अपनी आवाज दे चुके थे. उनका गाया हुआ हर गाना पॉपुलर हुआ था. वे तुम मिले, बचना ऐ हसीनो, ओम शांति ओम, जन्नत, वो लम्हें, गुंडे, भूल भुलैया, हम दिल दे चुके सनम जैसी फिल्मों में अपनी आवाज का जादू बिखेर चुके हैं. बता दें, महज 53 साल की उम्र में केके दुनिया छोड़ चले हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com