वैसे तो हिप-हॉप म्यूजिक (Hip Hop Music) और रैप सॉन्ग (Rap Songs) बच्चों का खेल नहीं होता है लेकिन इस बच्चे को देखने के बाद हिप हॉप किंग बादशाह (Badshah) भी खुद को रोक नहीं पाए. बादशाह (Badshah) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बच्चे का वीडियो शेयर किया है. जिसमें बच्चा उन्हीं का रैप सॉन्ग 'शी मूव इट लाइक' (She Move it Like) गाने का एक पैराग्राफ गाता हुआ नजर आ रहा है.
बादशाह द्वारा शेयर किए गए वीडियो को सोशल मीडिया पर खासा पसंद किया जा रहा है. वीडियो अपलोड होने के कुछ ही घंटों के अंदर इसे 3.50 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया. इसके अलावा इस पर लोग कमेंट भी करके तारीफ भी रहे हैं. इस बच्चे का नाम लिटिल रैपर लोहित है. इसने अपने खुद के अकाउंट पर कई सारे रैप सॉन्ग शेयर किए हैं. ज्यादातर गाने बादशाह के ही गाए हुए हैं.
लिटिल रैपर लोहित तब से रैप गानों की नकल कर रहे हैं, जब वह बहुत छोटे थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं