विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2019

इस बच्चे ने किया ऐसा शानदार रैप, Video देख बादशाह ने दिए 100 में से 200 नंबर

वैसे तो हिप-हॉप म्यूजिक (Hip Hop Music) और रैप सॉन्ग (Rap Songs) बच्चों का खेल नहीं होता है लेकिन इस बच्चे को देखने के बाद हिप हॉप किंग बादशाह (Badshah) भी खुद को रोक नहीं पाए.

इस बच्चे ने किया ऐसा शानदार रैप, Video देख बादशाह ने दिए 100 में से 200 नंबर
Badshah ने शेयर किया बच्चे का वीडियो
नई दिल्ली:

वैसे तो हिप-हॉप म्यूजिक (Hip Hop Music) और रैप सॉन्ग (Rap Songs) बच्चों का खेल नहीं होता है लेकिन इस बच्चे को देखने के बाद हिप हॉप किंग बादशाह (Badshah) भी खुद को रोक नहीं पाए. बादशाह (Badshah) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बच्चे का वीडियो शेयर किया है. जिसमें बच्चा उन्हीं का रैप सॉन्ग 'शी मूव इट लाइक' (She Move it Like) गाने का एक पैराग्राफ गाता हुआ नजर आ रहा है.

Swag 200/100

A post shared by BADSHAH (@badboyshah) on

बादशाह द्वारा शेयर किए गए वीडियो को सोशल मीडिया पर खासा पसंद किया जा रहा है. वीडियो अपलोड होने के कुछ ही घंटों के अंदर इसे 3.50 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया. इसके अलावा इस पर लोग कमेंट भी करके तारीफ भी रहे हैं. इस बच्चे का नाम लिटिल रैपर लोहित है. इसने अपने खुद के अकाउंट पर कई सारे रैप सॉन्ग शेयर किए हैं. ज्यादातर गाने बादशाह के ही गाए हुए हैं.   

 लिटिल रैपर लोहित तब से रैप गानों की नकल कर रहे हैं, जब वह बहुत छोटे थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Badshah, Badshah Song, बादशाह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com