कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण जहां सभी कलाकार सेल्फ आइसोलेशन में हैं तो वहीं एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) भी अपनी बहन खुशी कपूर (Khushi Kapoor) के साथ समय बिता रही हैं. उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, इस वीडियो में जाह्नवी और खुशी 'किसकी सबसे ज्यादा संभावना है चैलेंज (Who Is The Most Likely Challenge)' लेते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में जाह्नवी और खुशी से सवाल किए जा रहे हैं, जिनका वह इशारों में जवाब दे रही हैं. खुशी कपूर (Khushi Kapoor) और जाह्ववी कपूर (Janhvi Kapoor) ने इस बात के बहुत ही दिलचस्प जवाब दिए हैं कि पहले किसकी शादी होगी और पहले कौन मॉम बनेगी.
वीडियो में जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और खुशी कपूर से यह जब यह सवाल पूछा जाता है 'सबसे ज्यादा पैसे कौन खर्च करता है', इस सवाल पर खुशी जाह्नवी की तरफ इशारा करती हैं. हालांकि, जब पूछा जाता है कि 'सबसे पहले बच्चे किसके होंगे और शादी किसकी होगी.' इस पर जाह्नवी खुशी की तरफ इशारा करती हैं. बाकी बचे हुए सारे सवालों का जवाब खुशी (Khushi Kapoor) का तरफ इशारा करके दिया जाता है. इस पर जाह्नवी उदास हो जाती हैं.
जाह्नवी और खुशी (Khushi Kapoor) के इस वीडियो को फिल्मफेयर ने अपने इंस्टाग्राम से शेयर किया है. जाह्नवी और खुशी का यह क्यूट अंदाज फैन्स को काफी पसंद आ रही है और लोग उनके वीडियो पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं. जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही 'गुंजन सक्सेना' की बायोपिक में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में एक्ट्रेस मुख्य भूमिका अदा करती दिखाई देंगी. इसके अलावा एक्ट्रेस कार्तिक आर्यन के साथ 'दोस्ताना 2' में भी नजर आएंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं