कन्नड़ सिनेमा की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 अब भारत की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शामिल हो गई है. अभिनेता यश की इस फिल्म को दुनियाभर में काफी प्यार मिला है. यही वजह है जो फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 ने 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. केजीएफ चैप्टर 2 के बाद से इस फिल्म के दर्शक और यश के फैंस फिल्म के तीसरे चैप्टर का इंतजार है. बीते दिनों इस फिल्म के चैप्टर तीन की शूटिंग को लेकर भी अफवाहें सामने आई थीं. लेकिन अब खुद केजीएफ के निर्माता ने फिल्म के तीसरी चैप्टर को लेकर बड़ी बात कही है.
केजीएफ के निर्माता कार्तिक गौड़ा ने बताया है कि वह इस फिल्म की तीसरे चैप्टर की शूटिंग अभी शुरू नहीं करेंगी. क्योंकि उनके पास पहले से अन्य प्रोजेक्ट्स मौजूद हैं. यह बात कार्तिक गौड़ा ने सोशल मीडिया के जरिए कही है. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'सभी तरह की अटकलें हैं. हमारे आगे बहुत सारी रोमांचक प्रोजेक्ट्स है. इसलिए हम केजीएफ 3 को अभी जल्द शुरू नहीं कर सकते। जब हम इस दिशा में काम शुरू करेंगे तो हम आपको धमाकेदार तरीके से बताएंगे.'
The news doing the rounds are all speculation. With a lot of exciting projects ahead of us , we @hombalefilms will not be starting #KGF3 anytime soon. We will let you know with a bang when we start the work towards it.
— Karthik Gowda (@Karthik1423) May 14, 2022
कार्तिक गौड़ा के इस ट्वीट से साफ जाहिर है कि केजीएफ चैप्टर 3 का इंतजार कर रहे दर्शकों को अभी इस फिल्म के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. आपको बता दें कि केजीएफ में यश के साथ ही रवीना टंडन और संजय दत्त नजर आए हैं. सभी कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म 14 अप्रैल को कन्नड़, तमिल, तेलुगू, हिंदी और मलयालम भाषा में रिलीज की गई है. यह फिल्म अभी भी शानदार कमाई कर रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं