
अक्षय कुमार की नई फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. यह फिल्म 2019 में आई 'केसरी' की फ्रेंचाइजी है. इसमें अक्षय कुमार के साथ आर. माधवन और अनन्या पांडे मुख्य भूमिकाओं में हैं. 'केसरी चैप्टर 2' के ट्रेलर ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं. वहीं अक्षय कुमार के फैंस को उनकी इस फिल्म से काफी उम्मीद हैं. ऐसे में अब 'केसरी चैप्टर 2' के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है, जिसमें अक्षय कुमार की इस फिल्म खास ओपनिंग मिलती दिखाई नहीं दे रही है.
ट्रेड ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के पहले दिन शाम 9 बजे तक केवल 6.2 करोड़ रुपये की कमाई की है. हालांकि यह अभी फिल्म के अनुमानित आंकड़े हैं, जिसमें बदलाव होने की संभावना है. 'केसरी 2' के लिए शुक्रवार को देशभर में करीब 3,619 शो तय किए गए थे. फिल्म को पहले दिन कुल 16.22% ऑक्यूपेंसी मिली. सुबह के शो में 12.67% दर्शक आए, जबकि दोपहर के शो में थोड़ी बढ़ोतरी के साथ 19.76% ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई. गुड फ्राइडे की छुट्टी के बावजूद फिल्म का प्रदर्शन उम्मीदों से कम रहा, खासकर पहली 'केसरी' की तुलना में, जो छह साल पहले रिलीज हुई थी.
2019 की 'केसरी' ने सरागढ़ी की लड़ाई की कहानी दिखाई थी और पहले दिन 21.06 करोड़ रुपये कमाए थे. अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी उस फिल्म ने आठ हफ्तों में दुनियाभर में 208.80 करोड़ रुपये की कमाई की थी. उसका बजट 100 करोड़ रुपये था, और यह भारत में 3600 स्क्रीन्स और विदेश में 600 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी.'केसरी 2' रघु पालट और पुष्पा पालट की किताब 'द केस दैट शूक द एम्पायर' पर आधारित है. यह 13 अप्रैल, 1919 को हुए जलियांवाला बाग नरसंहार के बाद की कानूनी लड़ाई की कहानी दिखाती है. करण सिंह त्यागी के निर्देशन और करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं