विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2025

Kesari Chapter 2: में कथकली डांसर के अवतार का में दिखे अक्षय कुमार, लिखा-'यह एक पोशाक नहीं, प्रतीक है'

अक्षय कुमार केसरी चैप्टर 2 की रिलीज के लिए तैयार हैं, जिसमें अनन्या पांडे और आर माधवन भी लीड रोल में हैं. अक्षय कुमार फिल्म के प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. उन्होंने हाल ही में कथकली डांसर के रूप में अपनी एक शानदार तस्वीर शेयर की है.

Kesari Chapter 2: में कथकली डांसर के अवतार का  में दिखे अक्षय कुमार, लिखा-'यह एक पोशाक नहीं, प्रतीक है'
कथकली डांसर के अवतार का में दिखे अक्षय कुमार
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार केसरी चैप्टर 2 की रिलीज के लिए तैयार हैं, जिसमें अनन्या पांडे और आर माधवन भी लीड रोल में हैं. अक्षय कुमार फिल्म के प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. उन्होंने हाल ही में कथकली डांसर के रूप में अपनी एक शानदार तस्वीर शेयर की है. बुधवार को इंस्टाग्राम पर अक्षय कुमार ने एक पोस्टर शेयर किया, जिसमें वह अपनी आगामी फिल्म केसरी चैप्टर 2 के प्रचार के लिए कथकली डांसर के रूप में पोज देते दिखे. "यह कोई पोशाक नहीं है. यह प्रतीक है - परंपरा का, प्रतिरोध का, सच्चाई का, मेरे राष्ट्र का. सी शंकरन नायर ने हथियार से लड़ाई नहीं की. उन्होंने ब्रिटिश साम्राज्य से कानून से लड़ाई लड़ी - और उनके अंदर आग थी. 

इस 18 अप्रैल को हम आपके लिए वह कोर्ट ट्रायल लेकर आए हैं, जो उन्होंने कभी पाठ्यपुस्तकों में नहीं पढ़ाया. यह तस्वीर कुछ ही समय में वायरल हो गई और उनके फैंस से रिएक्शन आने लगे. एक फैन ने लिखा, 'हर नई फिल्म और हर नई भूमिका के साथ एक्टर अपने चरम पर हैं'. दूसरे ने लिखा, 'अक्षय सर, आप भारतीय सिनेमा का गौरव हैं. जब भी आप ऐसी शक्तिशाली कहानियां चुनते हैं, तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं'. एक फैन ने लिखा, 'ब्लास्टर केसरी चैप्टर2 ब्लॉक बस्टर ऐतिहासिक' जबकि दूसरे ने पोस्ट किया, 'समर्पण को सलाम'. केसरी 2 में कोर्टरूम ड्रामा में अक्षय सी शंकरन नायर की भूमिका निभा रहे हैं, जो 1919 में जलियांवाला बाग हत्याकांड के लिए ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ लड़ने वाले वकील हैं.

यह फिल्म इतिहास के एक अनछुए अध्याय को उजागर करेगी, जिसमें शंकरन के दृढ़ संकल्प पर प्रकाश डाला जाएगा क्योंकि वह कानूनी लड़ाई में ब्रिटिश साम्राज्य को चुनौती देता है. पिछले हफ़्ते रिलीज़ हुए फ़िल्म के ट्रेलर में अक्षय को माधवन के साथ कानूनी लड़ाई में उलझा हुआ दिखाया गया है, जो क्राउन का बचाव करने वाले वकील नेविल मैकिनले की भूमिका निभा रहे हैं. ट्रेलर में अनन्या का भी परिचय कराया गया है, जो एक वकील हैं और यूके में कानून की पढ़ाई कर रही हैं. करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म रघु पलात और पुष्पा पलात की किताब द केस दैट शुक द एम्पायर पर आधारित है. यह 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com