विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2019

KBC Written Update: नुपूर ने भरी अपने हौसलों की उड़ान, अमिताभ बच्चन ने की जमकर तारीफ

'कौन बनेगा करोड़पति' के तीसरे एपिसोड में 'फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट' का सही जवाब देकर कानपुर की नुपूर चौहान को हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला. नुपूर का अमिताभ बच्चन ने खड़े होकर सम्मान के साथ स्वागत किया.

KBC Written Update: नुपूर ने भरी अपने हौसलों की उड़ान, अमिताभ बच्चन ने की जमकर तारीफ
केबीसी में अमिताभ बच्चन का अंदाज
नई दिल्ली:

सोनी टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati 11)' के 11वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है. शो की ग्रैंड ओपनिंग अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने 'विश्वास पे अपने अड़े रहो' कविता के साथ की थी. 'कौन बनेगा करोड़पति' के तीसरे एपिसोड में 'फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट' का सही जवाब देकर कानपुर की नुपूर चौहान को हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला. नुपूर का अमिताभ बच्चन ने खड़े होकर सम्मान के साथ स्वागत किया. अमिताभ बच्चन ने नुपूर के लिए 'तुम मुझको कब तक रोकोगे' कविता सुनाई. यही कविता नुपूर का प्रेरणा स्त्रोत बनी, जिसने नुपूर को बहुत हिम्मत दी. नुपूर ने यह भी कहा कि दिव्यांग लोगों को सहानुभूति नहीं सम्मान चाहिए.

महाराष्ट्र के स्कूल टीचर की रंग लाई मेहनत, KBC में जीती भारी रकम

नुपूर एक ट्यूशन कोचिंग चलाती हैं. उनकी कोचिंग में करीब 12 बच्चे पढ़ते हैं. आइए जानते हैं कि केबीसी में उनसे कौन-कौन से सवाल पूछे गए.

पहला सवाल- इनमें से क्या भारत में उगाए जाने वाले लंबे दाने वाले चावल की एक किस्म है?
सही जवाब- बासमती

दूसरा सवाल- कौन सा शब्द जोड़ने पर ये हिंदी कहावत पूरी होगी '...से गिरा खजूर में अटका'?
सही जवाब- आसमान

तीसरा सवाल- इनमें से कौन से पेशेवर उच्च शिक्षा के लिए 'एमएस' और 'एमडी' किया जाता है?
सही जवाब- डॉक्टर्स

चौथा सवाल- टीवी धारावाहिक 'चंद्रगुप्त मौर्य' पृष्ठभूमि मुख्य रूप से किस प्राचीन साम्राज्य की है?
सही जवाब- मगध

पांचवा सवाल- कृष्ण-लीला में कृष्ण के साथ ये पात्र कौन हैं?
सही जवाब- कंस

राजस्थान की सरोज ने किया अपने पति का सपना पूरा, जीते इतने रुपए

छठा सवाल- साधारण नमक का रसायनिक नाम क्या है?
सही जवाब- सोडियम क्लोराइड

सातवां सवाल- 'मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना' यह पंक्ति किस रचनाकार ने अपनी उर्दू रचना में लिखी थी?
सही जवाब- मोहम्मद इकबाल

आठवां सवाल- यह किस केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री की आवाज़ है?
सही जवाब- स्मृति ईरानी

नौंवा सवाल- विश्व का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राष्ट्र किस महाद्वीप का हिस्सा है?
सही जवाब- एशिया (चीन)

दसवां सवाल- इस वीडियो में किस पक्षी के शिशुओं को दिखाया जा रहा है?
सही जवाब- ऑस्ट्रिच

'कौन बनेगा करोड़पति' का 11 वां सीजन आज से शुरू, पहले एपिसोड में पूछे गए ये सवाल

ग्यारहवां सवाल- किस शख्सियत के बचपन का किरदार निभाने के लिए जायरा वसीम को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला?
सही जवाब- गीता फोगाट

बारहवां सवाल- इनमें से क्या सिरिल रैडक्लिफ और हेनरी मैकमोहन ने अलग-अलग समय में क्या किया?
सही जवाब- भारत की सीमाएं बनाई

तेहरवां सवाल- किस कवि ने ताजमहल के बारे में यह कहा कि ये 'काल के गाल' पर टिका एक आंसू है?
सही जवाब-  रविन्द्र नाथ टैगोर

नुपूर ने इस सवाल के लिए फ्लिप लाइफलाइन का इस्तेमाल किया, जिसके बाद अन्य तेरहवां सवाल आया.

फ्लिप किया गया सवाल- रामायण के अनुसार किसने राजा त्रिशंकु के लिए एक नए स्वर्ग का इस्तेमाल किया था?
सही जवाब- विश्वामित्र

नुपूर ने खेल को यहीं क्विट कर दिया और उन्होंने 12 लाख 50 हज़ार रुपए जीते.

..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: