विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2019

KBC 11 Written Update: महाराष्ट्र के स्कूल टीचर की रंग लाई मेहनत, KBC में जीती भारी रकम

Kaun Banega Crorepati 11: सोनी टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati 11)' के 11वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है.

KBC 11 Written Update: महाराष्ट्र के स्कूल टीचर की रंग लाई मेहनत, KBC में जीती भारी रकम
Kaun Banega Crorepati Season 11 में अमिताभ बच्चन
नई दिल्ली:

Kaun Banega Crorepati 11: सोनी टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati 11)' के 11वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है. शो की ग्रैंड ऑपनिंग अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने 'विश्वास पे अपने अड़े रहो' कविता के साथ की थी. 'कौन बनेगा करोड़पति' के तीसरे एपिसोड में में 'फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट' का सही जवाब देकर खराड़ी, महाराष्ट्र के कंप्यूटर टीचर महेश को हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला. महेश अपने घर के खर्चे पूरे करने के लिए दिन में करीब 16-17 घंटे काम करते हैं. महेश केबीसी से पैसे जीतकर उससे अपना घर बनाना चाहते हैं.

राजस्थान की सरोज ने किया अपने पति का सपना पूरा, जीते इतने रुपए

पहला सवाल- बालों के अलावा मानव शरीर का कौन सा हिस्सा बार-बार काटने पर भी बढ़ जाता है?
सही जवाब- नाखून

दूसरा सवाल- इनमें से क्या आमतौर पर कंप्यूटर को प्रभावित करता है?
सही जवाब- वायरस

तीसरा सवाल- चित्र को देखकर इस पारंपरिक खेल को पहचानिये.
सही जवाब- मलखंब

चौथा सवाल- विजय तेंदुलकर के एक प्रसिद्ध नाटक के अनुसार घाशीराम क्या है?
सही जवाब- कोतवाल

पांचवा सवाल- युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की स्पिन जोड़ी को संयुक्त रूप से किस नाम से जाना जाता है?
सही जवाब- कुलचा

छठा सवाल- इस गाने के गायक कौन है? 'एक लकड़ी को देखा तो ऐसा लगा.'
सही जवाब- कुमार सानू

सातवां सवाल- 1950 में डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद इनमें से क्या बने?
सही जवाब- राष्ट्रपति

'कौन बनेगा करोड़पति' का 11 वां सीजन आज से शुरू, पहले एपिसोड में पूछे गए ये सवाल

आठवां सवाल- इस क्लिप में कौन सा जलीय जीव नज़र आ रहा है?
सही जवाब- डॉल्फिन

नौंवा सवाल- इनमें से किस राज्य में सूर्योदय और सूर्यास्त बाकी तीन राज्यों से पहले होता है?
सही जवाब- अरुणाचल प्रदेश

दसवां सवाल- इनमें से कौन सा हिन्दू पौराणिक पात्र एक नाग नहीं है?
सही जवाब- सम्पाती

ग्यारहवां सवाल- कौन से सांसद केंद्र में गृह, विदेश और रक्षा विभाग के मंत्री भी रहे और देश के उप प्रधानमंत्री का पदभार भी संभाला?
सही जवाब- यशवंत राव चव्हाण

बारहवां सवाल- इनमें से कौन से उद्योगपति भारत में अपनी व्यक्तिगत संपत्ति का दान करने वाले सबसे बड़े दाता हैं?
सही जवाब- अजीम प्रेमजी

महेश ने बारहवें सवाल के लिये लाइफलाइन इस्तेमाल की और सवाल फ्लिप कर दिया गया और उसकी जगह ये सवाल आया.

फिल्प हुआ सवाल- इनमें से किसको फिल्मी पर्दे पर आखिरी बार हिंदी फिल्म 'जीरो' में देखा गया था?
सही जवाब- श्रीदेवी

महेश ने क्विट कर दिया और उन्होंने 6 लाख 40 हजार रुपए जीते.

..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
कश्मीर डायरी: फिल्म कभी-कभी में अमिताभ, राखी और VVIP 'गुपकार' रोड वाली कश्मीर की कहानी
KBC 11 Written Update: महाराष्ट्र के स्कूल टीचर की रंग लाई मेहनत, KBC में जीती भारी रकम
रोल की खातिर इस एक्टर ने घटाया था 29 किलो वजन, डेली डाइट में खाने के नाम पर थीं सिर्फ ये तीन चीजें
Next Article
रोल की खातिर इस एक्टर ने घटाया था 29 किलो वजन, डेली डाइट में खाने के नाम पर थीं सिर्फ ये तीन चीजें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com