
लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में कटप्पा का वैक्स स्टैच्यू.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
लंदन में लगेगा कटप्पा का वैक्स स्टैच्यू
सम्मान पाने वाले पहले तमिल अभिनेता बने सत्यराज
कटप्पा के बेटे ने कहा- पिता पर गर्व है
माहिष्मति छोड़ अब पुलिस में भर्ती हुए 'कटप्पा', तलवार की जगह उठाई पिस्तौल
खबरों की मानें तो सत्यराज का वैक्स स्टैच्यू मैडम तुसाद म्यूजियम में लगेगा. म्यूजियम में उनका कटप्पा वाला अवतार दिखाया जाएगा. लंदन म्यूजियम में सम्मान पाने वाले सत्यराज पहले तमिल अभिनेता होंगे. सत्यराज से पहले प्रभास का वैक्स स्टैच्यू बैंकॉक के मैडम तुसाद म्यूजियम में रखा गया था. प्रभास साउथ इंडस्ट्री के पहले ऐसे अभिनेता हैं, जिनका वैक्स स्टैच्यू बनाया गया है. अब तक रजनीकांत, कमल हासन जैसे दिग्गज अभिनेताओं का मोम का पुतला नहीं बना है.
सत्यराज की फैमिली इस खबर से बेहद खुश है. उनके बेटे ने इस जानकारी के बाद अपनी खुशी ट्विटर पर जाहिर की और कहा कि उन्हें यह जानकर उन्हें पिता पर गर्व महसूस हो रहा है.Really proud to read this!#Kattappa #Baahubali https://t.co/M61ZcN8OLU
— Sibi (Sathya)raj (@Sibi_Sathyaraj) March 11, 2018
बाहुबली को टक्कर देने आ गया 'महाबली', 5 भाषाओं में बन रही है फिल्म, धमाकेदार First Look रिलीज
मालूम हो कि, सत्यराज ने अपने करियर की शुरुआत कमल हासन के साथ फिल्म 'सत्तम एन काइल (1978)' के जरिए की थी. तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी भाषा में अभिनेता 200 से ज्यादा फिल्मों में नजर आ चुके हैं. उन्होंने शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' में दीपिका पादुकोण के पिता की भूमिका निभाई थी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं