विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी का खुमार फैंस के सिर पर चढ़ा है. वहीं शादी की तस्वीरों ने तो फैंस को दीवाना ही बना दिया है बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की बड़ी हस्तियां कपल को बधाई दे रही हैं. वहीं दोनों अब राजस्थान से निकल चुके हैं, जल्द ही मुंबई में भी ग्रैंड रिसेप्शन होगा, लेकिन इसी बीच ट्विटर पर एक दिल्ली पुलिस का ट्वीट वायरल हो रहा है. जो आपका ध्यान अपने आप ही खींच लेगा. अब आप सोच रहे होंगे की आखिर ऐसा क्या ट्वीट होगा जो लोगों को इतना एक्साइटेड कर रहा है.
Hello people,
— #DelhiPolice (@DelhiPolice) December 10, 2021
Keep your passwords as secure as #VicKat wedding.
ट्वीट में कैटरीना-विक्की का ज्रिक
बता दें कि हाल ही में एक दिल्ली पुलिस (Delhi Police) का ट्वीट, ट्विटर पर खूब पसंद किया जा रहा है यहां तक की यूजर्स भी इस ट्वीट पर कमेंट करते थक नहीं रहे हैं. दरअसल दिल्ली पुलिस द्वारा किए गए ट्वीट में लिखा है- 'हैल्लो आप पार्सवर्ड को इतना सिक्योर रखें जितनी #Vickat की वेडिंग' इस ट्वीट ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.
एक यूजर विक्रम सेठी ने रीट्वीट करते हुए लिखा- सेंस ऑफ ह्यूमर अच्छा है.
Hahahah... good sense of humour
— Vikram Sethi (@vsethitweets) December 10, 2021
वहीं हंसते हुए मनोज कहते हैं बहुत अच्छे.
Hahahah... good sense of humour
— Vikram Sethi (@vsethitweets) December 10, 2021
ऐसे कई कमेंट ट्विटर पर तेजी से वायरल हो रहे हैं और इस अनोखे ट्विट की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं