बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान (Salman Khan) और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की जोड़ी फिल्मी दुनिया की पसंदीदा जोड़ियों में से एक है. दोनों एक साथ कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं. इतना ही नहीं, दोनों की केमिस्ट्री भी दर्शकों को खूब पसंद आती है. सलमान और कैटरीना का एक पुराना वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है, जिसमें कैटरीना कैफ भाईजान का गला दबाती नजर आ रही हैं. कैटरीना और सलमान खान का यह वीडियो उनके फैनपेज ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अभी तक करीब 12 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.
सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के इस वीडियो में नजर आ रहा है कि माशाअल्लाह शूटिंग के दौरान पहले शॉट में एक्टर अपने स्कार्फ को लेकर परेशान हो जाते हैं और शॉट को बीच में ही रोककर चले जाते हैं. वहीं, दूसरे शॉट के दौरान जहां कैटरीना कैफ पूरी कोशिश करती हैं शॉट पूरा करने की तो वहीं सलमान खान को बीच में ही हंसी आ जाती है. इससे बॉलीवुड एक्ट्रेस परेशान हो जाती हैं और सलमान खान का गला दबाने लगती हैं. वीडियों में दोनों का अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है, साथ ही लोग सलमान और कैटरीना की जमकर तारीफें भी कर रहे हैं.
बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का यह वीडियो फिल्म एक था टाइगर के माशाअल्लाह की शूटिंग के दौरान का है. दोनों आखिरी बार फिल्म भारत में नजर आए थे. इस फिल्म में सलमान और कैटरीना की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर जल्द ही फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड हीरो में नजर आएंगे. इस फिल्म में सलमान खान के साथ एक्ट्रेस दिशा पटानी और एक्टर रणदीप हुड्डा भी मुख्य भूमिका निभाते दिखाई देंगे. वहीं, कैटरीना कैफ जल्द ही फिल्म सूर्यवंशी में नजर आने वाली हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं