विज्ञापन
This Article is From Nov 17, 2023

रणबीर कपूर को देख दूर हटीं कैटरीना कैफ, एक्टर की वजह से दिसंबर में 'मैरी क्रिसमस' सेलिब्रेट नहीं करेंगी एक्ट्रेस

दिसंबर को कई बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं. उनमें से एक रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल और विक्की कौशल की सैम बहादुर है. हालांकि एनिमल को लेकर दर्शकों के बीच काफी क्रेज है.

रणबीर कपूर को देख दूर हटीं कैटरीना कैफ, एक्टर की वजह से दिसंबर में 'मैरी क्रिसमस' सेलिब्रेट नहीं करेंगी एक्ट्रेस
रणबीर कपूर को देख दूर हटीं कैटरीना कैफ
नई दिल्ली:

दिसंबर को कई बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं. उनमें से एक रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल और विक्की कौशल की सैम बहादुर है. हालांकि एनिमल को लेकर दर्शकों के बीच काफी क्रेज है. रणबीर कपूर की फिल्म के बज को देखते हुए कैटरीना कैफ की फिल्म मैरी क्रिसमस की रिलीज डेट को डाल दिया गया है. एक्ट्रेस की यह फिल्म 8 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन एनिमल के क्रेज को देखते हुए मेकर्स ने मैरी क्रिसमस को अगले साल रिलीज करने का फैसला किया है. एनिमल 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

मैरी क्रिसमस का निर्देशन बदलापुर और अंधाधुन जैसी शानदार फिल्में बना चुके डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने किया है. इस फिल्म में कैटरीना कैफ के साथ साउथ के मशहूर एक्टर विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में हैं. अब कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति स्टारर मैरी क्रिसमस 12 जनवरी, 2024 को सिल्वर स्क्रीन पर आएगी. इस फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाने के लिए मेकर्स के एक बयान जारी कर जानकारी दी है.

मेकर्स ने एक जॉइंट स्टेटमेंट में इस प्रोजेक्ट के लिए अपना गहरा प्यार और असल में एक जबरदस्त सिनेमैटिक एक्सपीरियंस देने की कमिटमेंट जाहिर की और कहा, “हमने इस फिल्म को हर फिल्म मेकर की तरह बहुत प्यार और जुनून के साथ बनाया है.” हालांकि बैक-टू-बैक मूवी रिलीज और 2023 के आखिरी दो महीनों में पैक होने के कारण हमने खुशी के इस मौसम को बढ़ाने और 12 जनवरी 2024 को अपनी फिल्म को सिनेमाघरों में लाने का फैसला लिया है. मेरी क्रिसमस की दुनिया में जाने के लिए थोड़ा और इंतज़ार करें! 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: