विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2022

सिंदूर, बिंदी, हाथों में चूड़ा और रेड साड़ी पहने कैटरीना कैफ ने पति विक्की कौशल के साथ मनाया पहला करवा चौथ, फैंस बोले- जोड़ी सलामत रहे

कैटरीना कैफ ने गुरुवार देर रात इंस्टाग्राम पर अपने पहले करवा चौथ की तस्वीरें शेयर कीं. पिछले दिसंबर में उन्होंने एक्टर विक्की कौशल से शादी की थी. कैटरीना ने विक्की और परिवार के बाकी लोगों के साथ त्योहार मनाया. फैंस ने कपल को प्यारा बताते हुए उन पर खूब प्यार बरसाया.

सिंदूर, बिंदी, हाथों में चूड़ा और रेड साड़ी पहने कैटरीना कैफ ने पति विक्की कौशल के साथ मनाया पहला करवा चौथ, फैंस बोले- जोड़ी सलामत रहे
कैटरीना कैफ ने पति विक्की कौशल के साथ मनाया करवा चौथ
नई दिल्ली:

Katrina Kaif Karwa Chauth Photos : कैटरीना कैफ ने गुरुवार देर रात इंस्टाग्राम पर अपने पहले करवा चौथ की तस्वीरें शेयर कीं. पिछले दिसंबर में उन्होंने एक्टर विक्की कौशल के साथ शादी की थी. कैटरीना ने विक्की और परिवार के बाकी लोगों के साथ त्योहार मनाया. फैंस ने प्यारा कपल बताते हुए उन पर खूब प्यार बरसाया. गुरुवार की रात कैटरीना ने करवा चौथ पर तस्वीरों का एक सेट शेयर किया. कैप्शन में उन्होंने लिखा, पहला करवा चौथ. पहली तस्वीर विक्की कौशल ने क्लिक किया है. यह उनकी बालकनी से ली गई एक सेल्फी है. वह ऑफ-व्हाइट कुर्ता-पायजामा पहने थे. वहीं कैटरीना ने चूड़ा और सिंदूर के साथ रेड कलर की साड़ी पहनी थी.

दूसरी तस्वीर में कपल के साथ विक्की के माता-पिता शाम और वीना कौशल साथ हैं. तीसरी तस्वीर में विक्की और कैटरीना एक ही बालकनी पर नजर आए. दोनों कैमरे के लिए मुस्कुराते दिखे. आखिरी तस्वीर थाली के साथ है, जिसमें कैटरीना का क्लोज-अप शॉट था. 

करवा चौथ साल में एक बार आता है. इस त्योहार पर हिंदू महिलाएं अपने पति के लंबी आय़ु और स्वास्थ की कामना करती हैं. शादी के बाद पहला करवा चौथ आमतौर पर ज्यादातर घरों में बड़े स्तर पर मनाया जाता है. फैंस ने पोस्ट पर काफी सारे कमेंट किया है. एक फैन ने लिखा, “आपका प्यार हर साल बढ़ता रहे. दूसरे ने लिखा, प्यारी तस्वीरें. 

बता दें कि कैटरीना और विक्की पिछले साल राजस्थान में शादी के बंधन में बंधे, जिसमें केवल परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए. कॉफ़ी विद करण पर कैटरीना ने कहा कि विक्की के साथ उनका रिश्ता 'अप्रत्याशित और बिल्कुल अलग' था. उन्होंने कहा, "यह मेरी नियति थी और यह वास्तव में होना ही था. इतने सारे संयोग थे कि एक समय यह सब इतना अवास्तविक लगा. ”
 

अमिताभ बच्‍चन का 80वां जन्‍मदिन, प्रशंसकों का मुस्‍कान के साथ किया अभिवादन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com