कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म 'बैंग-बैंग (Bang Bang)' का गाना काफी सुपरहिट हुआ था. अब हाल ही में 'बैंग बैंग (Bang Bang Song)' गाने का मेकिंग वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. इस वीडियो में कैटरीना कैफ और ऋतिक रोशन डांस की प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan Video) बीच में स्टेप भूल जाते हैं, जिसके बाद वह दोबारा शूट शुरू कर देते हैं.
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के इस वीडियो को उनके फैन क्लब ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. दोनों के इस वीडियो को एक लाख 44 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. कैटरीना और ऋतिक के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वह अक्षय कुमार के साथ मुख्य भूमिका अदा करती दिखाई देंगी. वहीं, एक्टर ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'कृष 4' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में ऋतिक के साथ एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं