कार्तिक आर्यन का नाम आज बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शामिल होता है. एक्टर ने हर फिल्म में अपनी दमदार परफॉरमेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया है. कार्तिक हाल ही में महाबलेश्वर अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग करने पहुंचे थे, जहां से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कार्तिक आर्यन ने गलत टर्न ले लिया है, जिसके बाद चेक पोस्ट पर खड़ी पुलिस उन्हें ‘अरे यार आप भी' कहते हुए सुनाई दे रही है.
विरल भयानी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज बॉलीवुड पैप पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कार्तिक अपनी गाड़ी में बैठे हैं और पुलिस वाला उनसे पूछता है कहां जाना है? जिस पर कार्तिक कहते हैं, 'भैया वो राईट लेना था पीछे वाला क्या?'. इस पर आवाज सुनाई देती है, ‘अरे यार आप भी!'. फिर कार्तिक कहते हैं कि, 'आप सब मेरे पीछे-पीछे क्यों आ गए?'. जिस पर पुलिस वाला कहता है, ‘क्योंकि आप कहीं खो जाते सर'. कार्तिक आर्यन इसके बाद पुलिसवालों के साथ फोटो भी खिंचवाते हैं. सोशल मीडिया पर यह मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
बात करें कार्तिक आर्यन के काम की तो इस समय उनके पास कई सारे प्रोजेक्ट हैं. वे आने वाले समय में भूल भुलैया 2, कैप्टन इंडिया, धमाका और फ्रेडी जैसी फिल्मों में देखे जाएंगे. आखिरी बार एक्टर को सारा अली खान के साथ फिल्म लव आजकल 2 में देखा गया था, जो दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में नाकामयाब रही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं