बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव हैं. लॉकडाउन के बीच वह रोजाना कुछ ना कुछ अपने इंस्टाग्राम पर फैन्स के साथ शेयर करते नजर आ जाते हैं. हालांकि, इस बार कार्तिक को अपने एक वीडियो को लेकर ट्विटर पर लोगों की फटकार का सामना करना पड़ रहा है. बता दें, हाल ही में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan Video) अपनी बहन कृतिका तिवारी की चोटी खींचते नजर आ रहे थे. कार्तिक आर्यन के इस वीडियो पर लोग उन्हें घरेलू हिंसा करने के लिए खूब फटकार लगा रहे हैं.
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वो खाना खा रहे होते हैं, लेकिन उन्हें खाना पसंद नहीं आता. जिसके बाद वह अपनी अपनी बहन की चोटी खिंचकर उसे घुमाते हैं, हालांकि, उनकी बहन बालकनी से नीचे गिर जाती है और एक्टर के हाथ में केवल बेलन बचता है. एक्टर के इस वीडियो पर फैन्स खूब नाराजगी जता रहे हैं.
Acting in misogynistic films is one thing, bhai ye ab khud ese scripting aur directing bhi kar rahe hain?
— RJ Ira (@irationalised) April 20, 2020
pic.twitter.com/pyLb52UUKr
We luv watching domestic violence comedy ☺️☺️☺️☺️
— r???? (@putaetu) April 20, 2020
एक फैन ने ट्वीट करते हुए लिखा, "हमें घरेलू हिंसा कॉमेडी फिल्में देखना पसंद है." तो वहीं, एक और ट्रोलर ने लिखा, "औरतों से नफरत वाली फिल्मों में एक्टिंग करना अलग चीज है, लेकिन भाई ये खुद ऐसी स्क्रिप्टिंग और डायरेक्टिंग भी कर रहे हैं." बता दें, कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण लॉकडाउन (Lockdown) लगने के बाद देश में लगातार घरेलू हिंसा के मामले बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में कार्तिक (Kartik Aaryan) अपने इस वीडियो को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं