विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2020

कार्तिक आर्यन ने डॉक्टर से पूछा 'शराब से कोरोना पेट में ही मर जाता है?', तो यूं मिला जवाब- देखें Video

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने अपने वीडियो में डॉक्टर मीमांसा बुच से बातचीत करते हुए पूछा, "कोरोना वायरस गर्म क्षेत्रों में खत्म हो जाता है." इसपर डॉक्टर ने उन्हें जवाब दिया कि यह अफवाह है.

कार्तिक आर्यन ने डॉक्टर से पूछा 'शराब से कोरोना पेट में ही मर जाता है?', तो यूं मिला जवाब- देखें Video
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने डॉक्टर मीमांसा से पूछा सवाल
नई दिल्ली:

कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) लगातार फैंस में जागरुकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी बीच कार्तिक आर्यन ने लोगों को जागरुक करने के लिए 'कोकी पूछेगा' सीरीज की शुरूआत की. कार्तिक आर्यन के इस कार्यक्रम से जुड़ा दूसरा एपिसोड भी रिलीज हो चुका है, जिसमें वह डॉक्टर मीमांसा बुच से बातचीत करते नजर आ रहे हैं. अपने इस वीडियो में एक्टर कोरोना वायरस से जुड़े तर्क और अफवाहों के बारे में बातचीत कर रहे हैं. खास यह है कि कुछ ही देर पहले शेयर हुए इस वीडियो को अब तक 8 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने अपने वीडियो में डॉक्टर मीमांसा बुच से बातचीत करते हुए पूछा, "कोरोना वायरस गर्म क्षेत्रों में खत्म हो जाता है." इस पर डॉक्टर ने उन्हें जवाब दिया कि यह अफवाह है. कार्तिक आर्यन ने अगला सवाल पूछा कि शराब से कोरोना वायरस खत्म हो जाता है. इस पर भी डॉक्टर ने जवाब दिया कि यह अफवाह है. एक्टर ने आगे पूछा कि बच्चों को कोरोना वायरस नहीं होता, इस पर डॉक्टर मीमांसा ने कहा कि यह भी एक अफवाह है. एक्टर ने आगे डॉक्टर से पूछा कि चाइनीज खाना खाने से भी कोरोना वायरस होता है. इस पर डॉक्टर ने हंसते हुए जवाब दिया कि यह अफवाह है. अंत में एक्टर ने पूछा कि कार्तिक आर्यन आपका पसंदीदा एक्टर है, जिस पर डॉक्टर हंसने लगती हैं. 

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, "पढ़ाकू बच्चों पर हंसते थे ना हम? डॉक्टर मीमांसा के साथ कोकी पूछेगा एपिसोड 2." बता दें कि कार्तिक आर्यन ने इससे पहले भी कोकी पूछेगा से जुड़ा एक वीडियो साझा किया था, जिसे लोगों ने खूब सराहा था. वहीं, कोरोना वायरस की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 10815 हो गई है.  पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1463 नए मामले सामने आए हैं और 29 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना से अब तक 353 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 1190 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com