विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2019

अजय देवगन की 'टोटल धमाल' के बाद कार्तिक आर्यन और दिलजीत दोसांझ की फिल्में भी पाकिस्तान में नहीं होंगी रिलीज

अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'टोटल धमाल' (Total Dhamaal) के पाकिस्तान में रिलीज नहीं होने के ऐलान के बाद बॉलीवुड फिल्म 'लुका छुपी' (Luka Chuppi) भी अब पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी.

अजय देवगन की 'टोटल धमाल' के बाद कार्तिक आर्यन और दिलजीत दोसांझ की फिल्में भी पाकिस्तान में नहीं होंगी रिलीज
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'लुका छुपी' (Luka Chuppi) पाकिस्तान में नहीं होगी रिलीज
मुंबई:

अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'टोटल धमाल' (Total Dhamaal) के पाकिस्तान में रिलीज नहीं होने के ऐलान के बाद बॉलीवुड फिल्म 'लुका छुपी' (Luka Chuppi) भी अब पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी. मंगलवार को यह ऐलान किया गया. बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Attack) के विरोध में एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म 'लुका छुपी' (Luka Chuppi) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की 'अर्जुन पटियाला' पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी.

 

 

यह फैसला जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में हुए भयानक आतंकी हमले (Pulwama Attack) के बाद लिया गया है. 'लुका छुपी' (Luka Chuppi) एक ऐसे दम्पत्ति की कहानी है, जो लिव-इन में रहने का फैसला करते हैं और किस तरह उनका पूरा परिवार उनके विचारों से जुड़ता है. नवोदित लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित फिल्म 1 मार्च को रिलीज होगी. रोहित जुगराज द्वारा निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'अर्जुन पटियाला' 3 मई को रिलीज होगी.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com