कोरोनावायरस (Coronavirus) के कहर को देखते हुए पीएम मोदी ने लॉकडाउन की समय सीमा 3 मई तक बढ़ा दी है. ऐसे में बॉलीवुड सहित देश में तमाम काम-धंधे ठप पड़े हैं. बॉलीवुड स्टार अपने घरों से ही वीडियो बनाकर फैन्स का मनोरंजन कर रहे हैं. इसमें सबसे आगे बॉलीवुड के उभरते हुए सुपरस्टार कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) हैं. वो इन दिनों सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर खासे एक्टिव हैं. लेकिन कार्तिक आर्यन ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देख हर कोई हैरान है.
दरअसल, इस वीडियो में एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) बहन संग वीडियो बना रहे हैं, लेकिन अचानक कार्तिक की बहन उनके मुंह पर जोरदार तमाचा जड़ देती हैं. कार्तिक आर्यन का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन भी काफी मजेदार लिखा है. उन्होंने लिखा, "सुबह उठो, नहाओ, पिटो और सो जाओ."
कार्तिक आर्यन और उनकी बहन के इस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं, बता दें, कार्तिक आर्यन इन दिनों कोरोना वायरस पर जागरुकता फैलाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कोरोना को लेकर नया टॉक शो 'कोकी पूछेगा (Koki Poochega) शुरू किया है. 'कोकी पूछेगा' में वो सेलेब्रिटीज, देश के हीरो और ऐसे लोगों के इंटरव्यू ले रहे हैं, जो काफी फेमस हुए हैं. कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के करियर की बात करें तो हाल ही में वो 'लव आज कल' में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ सारा अली खान नजर आई थीं. वो जल्द ही 'दोस्ताना 2' में नजर आने वाले हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं