
Karisma Kapoor Wedding Video: बॉलीवुड में जब किसी सेलिब्रिटी की शादी या कोई बड़ा जश्न होता है तो तमाम सितारे उसमें शामिल होने पहुंचते हैं. ऐसा ही कुछ देखने को मिला था साल 2003 में जब करिश्मा कपूर ने बिजनेसमैन संजय कपूर के साथ शादी रचाई. फिलहाल उनकी शादी का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कई बड़े बॉलीवुड सितारे नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में श्रीदेवी मेहंदी लगवाती दिखीं तो तब्बू की खुशी देखते ही बनती थी. आइए आपको दिखाते हैं करिश्मा कपूर की शादी का यह थ्रोबैक वीडियो जिसमें आपके पसंदीदा सितारे बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं.
करिश्मा कपूर की शादी का थ्रोबैक वीडियो
इंस्टाग्राम पर ‘editss_and_more' नाम के पेज पर करिश्मा कपूर और संजय कपूर की शादी का एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में करिश्मा सबसे पहले अक्षय कुमार से गले मिलती नजर आ रही हैं. उनके साथ उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना भी मौजूद हैं. इसके बाद दिग्गज एक्टर अमरीश पुरी भी शादी में शिरकत करते दिखे. गोविंदा का अंदाज सभी का दिल जीत लेता है और वह सलमान खान से गले मिलते नजर आए.
इन सितारों ने बिखेरा जलवा
शादी में जैकी श्रॉफ भी शामिल हुए थे लेकिन तब्बू की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था. वह बेहद एक्साइटेड नजर आईं और करिश्मा को प्यार से गले लगाया. वीडियो में छोटी सी जाह्नवी कपूर भी दिखाई दे रही हैं जबकि उनकी मां और लीजेंडरी एक्ट्रेस श्रीदेवी मेहंदी लगवाती नजर आईं. इसके अलावा अरबाज खान, सोहेल खान, विवेक ओबेरॉय और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे सितारे भी इस वीडियो में दिखे. लेकिन दो ऐसे सेलिब्रिटीज भी नजर आए जिन्हें देखकर आप हैरान रह जाएंगे. जी हां, हम बात कर रहे हैं अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा की जिन्हें पहचानना मुश्किल हो सकता है.
करीब 13 साल चला रिश्ता
करिश्मा कपूर और संजय कपूर की शादी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि करिश्मा ने 2003 में दिल्ली के बड़े बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी. इस शादी से उनके दो बच्चे, समायरा और कियान हैं. हालांकि शादी के 13 साल बाद 2016 में दोनों का तलाक हो गया. तलाक के दौरान करिश्मा ने संजय पर गंभीर आरोप भी लगाए थे. आज करिश्मा अपने बच्चों के साथ जिंदगी बिता रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं