बॉलीवुड स्टार की शादी इन दिनों लाइमलाइट में बनी हुई है. फैंस के साथ ही सेलेब्स भी रणबीर आलिया की शादी को लेकर एक्साइडेट हो रहे हैं. कभी सेलेब्स घर में जाते नजर आ रहे हैं तो कभी रस्मों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. वहीं बता दें की हाल ही में करिश्मा कपूर ने शादी की रस्मों की पहली तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है की करिश्मा मेहंदी लगवाई नजर आ रही हैं. उन्होंने ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शेयर की है.
भाई की शादी में लगवाई मेहंदी
रणबीर कपूर की बहन करिश्मा कपूर ने हाल ही में अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है की करिश्मा कपूर ने पैरों में मेहंदी लगावाई होती है. इसके साथ ही उन्होंने अपने पैरों में हार्ट साइन भी बनवाया है. इस तस्वीर को शेयर करने के साथ ही वे लिखती हैं- आई लव मेहंदी. बता दें की सोशल मीडिया पर करिश्मा की इस तस्वीर को बेहद पसंद किया जा रहा है.
आज लेंगे सात फेरे
बता दें की रणबीर और आलिया आज 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध जाएंगे उनकी शादी रणबीर के घर वास्तु में होती वहीं रणबीर की घुड़चढ़ी कृष्ण राज बंगले से होगी. फैंस इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे अब फाइनली वह दिन आ गया है जब रणबीर आलिया एक दूसरे के होने जा रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं