विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2025

अरबों के मालिक थे करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर, तीसरी पत्नी के लिए पीछे छोड़ गए इतनी संपत्ति

करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का निधन हो गया है. संजय का यूके में हार्ट अटैक से निधन हुआ है. वो अपने पीछे पत्नी प्रिया सचदेव के लिए करोड़ों की संपत्ती छोड़ गए हैं.

अरबों के मालिक थे करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर, तीसरी पत्नी के लिए पीछे छोड़ गए इतनी संपत्ति
अरबों के मालिक थे करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर
नई दिल्ली:

करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर के निधन से हर कोई शॉक्ड है. संजय का 53 साल की उम्र में पोलो खेलते हुए हार्ट अटैक आने से निधन हुआ है. संजय और करिश्मा साल 2003 में शादी के बंधन में बंधे थे. उनके दो बच्चे समायरा और कियान हैं. ये शादी ज्यादा नहीं चल पाई थी और करिश्मा-संजय साल 2016 में अलग हो गए थे. संजय ने करिश्मा के बाद प्रिया सचदेव से शादी की थी. निधन के बाद संजय अपनी प्रिया के लिए अरबों की संपत्ति छोड़ गए हैं. आइए आपको संजय कपूर की नेटवर्थ के बारे में बताते हैं.

कितनी है नेटवर्थ
रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय कपूर की नेटवर्थ 10,300 करोड़ है. वो सोना कॉमस्टार कंपनी के मालिक थे. ये एक लीडिंग ऑटोमोटिव कंपोनेंट फर्म है, ग्लोबली ऑपरेशन में काम करती है. संजय की ये फर्म इंडिया के साथ चीन, मेक्सिको, सर्बिया और यूएस में मैन्युफैक्चरिंग करती है. रिपोर्ट्स की मानें तो संजय दुनिया के 2703 वें सबसे अमीर इंसान थे.

बता दें संजय के पिता ने सोना कॉमस्टार की शुरुआत की थी. पिता के बिजनेस को ही संजय ने आगे बढ़ाने का फैसला लिया. वो फैमिली बिजनेस को आगे बढ़ाकर ले गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक पब्लिक में लिस्ट हुई उनकी कंपनी की कीमत 40,000 थी.

प्रिया सचदेव से है एक बेटा
बता दें करिश्मा से तलाक लेने के बाद संजय ने एक्ट्रेस और मॉडल प्रिया सचदेव से शादी की थी. उनका 2018 में एक बेटा हुआ. जिसका नाम उन्होंने अजारियस रखा है. ये संजय की तीसरी शादी थी. उनकी पहली शादी नंदिता महतानी से हुई थी. वहीं प्रिया की ये दूसरी शादी थी. उनकी पहली शादी से एक बेटी भी है. जिसकी परवरिश प्रिया ही कर रही हैं.

बता दें करिश्मा कपूर से तलाक के बाद उन्हें संजय ने उन्हें एलिमनी में एक आलीशान बंगला और 14 करोड़ के बच्चों के नाम बॉन्ड दिए थे. इसके साथ ही बच्चों के खर्चे के लिए वो हर महीने 10 लाख रुपये देते थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com