90 के दशक की पॉपुलर स्टार करिश्मा कपूर ने हाल ही में कपूर फैमिली की लेडीज के बारे में चलने वाली अफवाहों को गलत ठहराया. करिश्मा ने बताया कि ये अफवाह सरासर गलत है कि कपूर परिवार की महिलाओं को काम करने की आजादी नहीं है खासतौर से शादी के बाद. कॉमेडियन जाकिर खान के शो 'आपका अपना जाकिर' पर बोलते हुए करिश्मा ने कहा कि ऐसी खबरों में कोई सच्चाई नहीं है और कहा कि जो महिलाएं काम नहीं करती हैं, वे अपनी मर्जी से ऐसा करती हैं.
करिश्मा ने कहा, “ये सब बातें हैं कि मुझे इजाजत थी या नहीं. जब मेरी मम्मी की शादी हुई और नीतू आंटी की शादी हुई तो उनकी पसंद थी कि वो अपना घर बसाएं और उसे अच्छे से संभालें. उन्हें बच्चे करने थे और उनकी देखभाल करनी थी यह उनकी चॉइस थी. सब कुछ उनकी अपनी शर्तों पर हुआ क्योंकि वे अपना परिवार शुरू करने और बच्चों पर फोकस करना चाहती थीं. उनका करियर पहले से ही अच्छा चल रहा था.”
करिश्मा ने कहा, "इसी तरह शम्मी अंकल और शशि अंकल की पत्नियां गीता बाली जी और जेनिफर आंटी उन्होंने काम किया शादी के बाद. तो ऐसी कुछ बात है नहीं कि कपूर परिवार में शादी के बाद काम नहीं कर सकते या कपूर परिवार की बेटी काम नहीं कर सकती." वर्कफ्रंट पर बात करें तो करिश्मा को आखिरी बार नेटफ्लिक्स थ्रिलर 'मर्डर मुबारक' में देखा गया था. इसके अलावा वो छोटे पर्दे पर एक डांस रियलिटी शो भी जज कर रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं