विज्ञापन

करिश्मा कपूर की शादी का 21 साल पुराना वीडियो वायरल, राज कपूर की लाडली की खुशी देख फैंस दे रहे रिएक्शन

हाल में करिश्मा कपूर की वेडिंग का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये फुटेज उस वक्त की है जब शादी की सारी रस्मों के बाद करिश्मा कपूर की अपने पति संजय कपूर के साथ विदाई हो रही थी.

करिश्मा कपूर की शादी का 21 साल पुराना वीडियो वायरल, राज कपूर की लाडली की खुशी देख फैंस दे रहे रिएक्शन
Karisma Kapoor wedding video 21 साल पहले इस अंदाज में दुल्हन बनी थी कपूर खानदान का लाडली
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के कपूर घराने की लाडली बिटिया की शादी करीब 21 साल पहले यानी कि साल 2003 में हुई. हम बात कर रहे हैं करिश्मा कपूर की शादी की. उस वक्त सोशल मीडिया ने जोर नहीं पकड़ा था. इसलिए शादी की सारे वीडियोज और फोटोज फैन्स तक नहीं पहुंच सके थे. लेकिन अब उनकी शादी की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. हाल में उनकी वेडिंग का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये फुटेज उस वक्त की है जब शादी की सारी रस्मों के बाद करिश्मा कपूर की अपने पति संजय कपूर के साथ विदाई हो रही थी. 

इस तरह हुई विदाई

स्टार मेमोरीज नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने करिश्मा कपूरी की शादी का ये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं. दुल्हन बनी करिश्मा कपूर को एक शख्स सूपे से चावल उठा कर पीछे फेंकने को कहता है. उसके बाद करिश्मा कपूर चावल उठाती जाती हैं और पीछे फेंकती जाती हैं. इस दौरान उनकी छोटी बहन करीना कपूर कभी उनका दुपट्टा संभालती दिखती हैं. और, उनके पीछे पीछे ही चलती हैं. उनकी बुआ उनके आगे चलते हुए लोगों को सामने से हटने का इशारा करती जाती हैं.

बिजनेसमैन से रचाई शादी

करिश्मा कपूर ने 21 साल पहले बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी रचाई थी. उनकी शादी एक हाई प्रोफाइल सिख स्टाइल की वेडिंग थी. जो उनके पुष्तैनी घर में ही हुई थी. इस घर का नाम राज कपूर की पत्नी के नाम पर है जिसे कृष्णा राज बंगला कहते हैं. मुंबई में हुई शादी में उस समय के जाने माने लोग शामिल हुए थे. 29 सिंतबर 2003 को हुई शादी से दोनों के दो बच्चे समायरा और कियान हैं. हालांकि अब दोनों अलग हो चुके हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com