
Karishma Kapoor Doppelganger: जब से सोशल मीडिया आया है, तब से एक के बाद एक फ़िल्मी सितारों के डुप्लीकेट देखने को मिल रहे हैं. बॉलीवुड स्टार्स के हमशक्ल लोगों का खूब मनोरंजन भी कर रहे हैं. कई इवेंट में तो बॉलीवुड स्टार्स के डुप्लीकेट को लोगों का मनोरंजन करने के लिए भी बुलाया जाता है. अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अजय देवगन, सुनील शेट्टी और सनी देओल समेत तमाम स्टार्स के हमशक्ल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. ऐसा नहीं हैं कि हमशक्ल स्टार्स की लिस्ट में सिर्फ एक्टर ही शामिल हैं, बल्कि एक्ट्रेस की भी डुप्लीकेट सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इस वायरल वीडियो में 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस करिश्मा कपूर की हमशक्ल देखी जा रही है. करिश्मा कपूर की डुप्लीकेट दिखने में बेहद सुंदर है. हालांकि ये वीडियो एआई जनरेटेड है, लेकिन इसे खूब पसंद किया जा रहा है.
करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) की हमशक्ल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बॉलीवुड सॉन्ग 'तौबा यह नखरा लड़की का' पर लिप सिंक कर रही है. करिश्मा कपूर की हमशक्ल इस वीडियो में एक बकरी के साथ दिख रही है. आप देखेंगे कि करिश्मा कपूर की यह हमशक्ल रील बना ही रही होती है, तभी इसकी बकरी कैमरे के सामने कुछ ऐसी हरकत कर देती है, जिसपर वो एकदम से हंस पड़ती है. अब इस मजेदार वीडियो पर लोग भी मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.
करिश्मा की हमशक्ल देख क्या बोले लोग
करिश्मा कपूर की हमशक्ल के वायरल वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'करिश्मा की हमशक्ल गांव में बकरी संग मचा रही धूम'. दूसरे यूजर ने लिखा है, कितना मजेदार वीडियो था बकरी ने सारा खेल बिगाड़ दिया'. तीसरा यूजर लिखता है, करिश्मा कपूर की हमशक्ल तो उनसे भी ज्यादा खूबसूरत है'. बता दें, वायरल वीडियो में दिख रही महिला एक्ट्रेस करिश्मा कपूर की हमशक्ल नहीं हैं. यह वीडियो एआई टेक्नोलॉजी की मदद से बनाया गया है. करिश्मा के बारे में बता दें कि वह 90 के दशक में कई सुपरहिट फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस काम चुकी हैं. इसमें राजा बाबू, कुली नंबर 1 और हीरो नंबर समेत कई फिल्में शामिल हैं. करिश्मा आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं