
करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने शेयर रणधीर कपूर, राज कपूर, राजीव कपूर और ऋषि कपूर की फोटो
बॉलीवुड एक्टर और राज कपूर (Rajiv Kapoor Died) के बेटे राजीव कपूर का निधन हो गया है. राजीव कपूर 58 वर्ष के थे और वह ऋषि कपूर और रणधीर कपूर के भाई थे. उनके निधन पर पूरा बॉलीवुड शोक में हैं. राजीव कपूर का निधन हार्ट अटैक से हुआ है. करीना कपूर की कई फोटो सामने आई हैं जिसमें वह चाचा के निधन पर कपूर मेंशन जाती हुई नजर आ रही हैं. अब करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने एक फोटो सोयर की है जिसमें उनके पिता रणधीर कपूर (Randhir Kapoor), दादा राज कपूर (Raj Kapoor), चाचा राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) और ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें
'नाना रणधीर कपूर की तरह दिखने लगे हैं तैमूर अली खान' फैंस ने दिया करीना कपूर के बड़े बेटे की लेटेस्ट वीडियो देख रिएक्शन
न सलमान न शाहरुख, करीना कपूर की नजर में ये एक्टर हैं सुपरस्टार, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर लिख दी ये बात
सेल्फी के लिए करीना के पीछे भाग रही थी फैन, पर करीना ने जो किया देख हिल गए लोग, बोले- ये तो हद है
राजीव कपूर के निधन के बाद कपूर मेंशन पहुंचीं करीना-करिश्मा, हॉस्पिटल में नजर आए भाई रणधीर कपूर
Rajiv Kapoor Death: राजीव कपूर के निधन पर बॉलीवुड ने जताया शोक, सनी देओल बोले- सुनकर शॉक्ड हूं...
करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने रणधीर कपूर (Randhir Kapoor), राज कपूर (Raj Kapoor), राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) और ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की फोटो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है, 'टूटी हुई हूं लेकिन मजबूत हूं...' उनकी इस पोस्ट दिवंगत ऋषि कपूर की बिटिया रिद्धीमा कपूर ने इमोजी के साथ रिएक्शन दिया है.