विज्ञापन

छोरी 2 में ननद सोहा अली खान के खौफनाक रोल पर करीना कपूर का यूं आया रिएक्शन, पोस्ट में कही ये बात

नुसरत भरूचा की फिल्म ‘छोरी 2’ का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ, और इसने दर्शकों में खौफ का माहौल बना दिया है. फिल्म में इस बार सोहा अली खान की एंट्री ने एक नया ट्विस्ट डाला है, जहां वे एक खतरनाक और रहस्यमय किरदार में नजर आ रही हैं.

छोरी 2 में ननद सोहा अली खान के खौफनाक रोल पर करीना कपूर का यूं आया रिएक्शन, पोस्ट में कही ये बात
करीना कपूर ने सोहा अली खान के लिए किया पोस्ट
नई दिल्ली:

नुसरत भरूचा की फिल्म ‘छोरी 2' का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ, और इसने दर्शकों में खौफ का माहौल बना दिया है. फिल्म में इस बार सोहा अली खान की एंट्री ने एक नया ट्विस्ट डाला है, जहां वे एक खतरनाक और रहस्यमय किरदार में नजर आ रही हैं. टीजर में सोहा का लुक काफी डरावना है और उनके अभिनय की तारीफ भी की जा रही है. इसके साथ ही नुसरत भरूचा की भी जबरदस्त एक्टिंग को सराहा जा रहा है. सोहा की शानदार एक्टिंग को लेकर उनकी भाभी करीना कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक प्यारी सी पोस्ट की है. 

करीना ने सोहा के अभिनय की सराहना करते हुए फिल्म का टीजर शेयर किया और लिखा, "लव दिस सोहा (Love this Soha), ऑल द लक". इसके साथ ही उन्होंने हार्ट इमोजी भी शेयर किया. करीना का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और फैंस उनकी ननद के लिए उनके प्यार को लेकर खूब चर्चा कर रहे हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

करीना और सोहा के बीच एक मजबूत बॉन्ड है, जो अक्सर सोशल मीडिया पर भी नजर आता है. करीना ने सोहा के काम की हमेशा सराहना की है और उनकी फिल्मों में किए गए अभिनय की तारीफ की है. हाल ही में, करीना ने सोहा के जन्मदिन पर भी एक प्यारी पोस्ट शेयर की थी, जो फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गई थी. 

‘छोरी 2' का टीजर दर्शकों के बीच उत्सुकता का कारण बन चुका है, जहां नुसरत अपनी बेटी को एक खतरनाक चुड़ैल के चंगुल से बचाती दिख रही हैं, जबकि सोहा चुड़ैल के रूप में दर्शकों को डराने के लिए तैयार हैं. फिल्म का पहला भाग पहले ही दर्शकों का दिल जीत चुका था और अब इसका दूसरा भाग और भी ज्यादा रोमांचक प्रतीत हो रहा है. इस फिल्म के जरिए सोहा अली खान बड़े पर्दे पर लंबे समय बाद वापसी कर रही हैं. यह उनके लिए एक खास मौका है, क्योंकि यह पहली बार है जब वे नुसरत के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. छोरी 2 को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है और फिल्म के रिलीज होते ही यह और भी बढ़ने की संभावना है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com