
बॉलीवुड में बेबो यानी कपूर और सैफ अली खान की जोड़ी को बेस्ट जोड़ी कहा जाता है. ये दोनों ऐसे स्टार कपल हैं जिनकी लाइफ और डेस्टिनी लोगों को हैरान करती है. लेकिन हमेशा से ऐसा नहीं था. एक समय था जब सैफ और करीना की जोड़ी के बारे में कोई सोच भी नहीं सकता था. यहां तक कि खुद सैफ और करीना भी एक दूसरे को लेकर ऐसा नहीं सोच सकते थे. बाद में किस्मत इन दोनों की लाइफ में ऐसे मोड़ लेकर आई कि दोनों एक दूसरे की किस्मत बन गए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पुराने वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस्मत जुड़ने से पहले किस तरह सैफ और करीना एक दूसरे के लिए महज को स्टार थे.
इस फिल्म के लिए मिला अवॉर्ड
सोशल मीडिया पर 2007 के फिल्म फेयर अवार्ड का वीडियो वायरल हो रहा है. उस वक्त करीना कपूर शाहिद कपूर के साथ रिलेशनशिप में थीं. उस साल करीना कपूर ने ओमकारा फिल्म में शानदार काम किया था जिसके लिए उन्हें फिल्म फेयर अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया. इस फिल्म में अजय देवगन, विवेक ओबरॉय थे और विलेन के रूप में सैफ अली खान ने लंगड़ा त्यागी का शानदार किरदार किया था. यानी फिल्म के शूट के दौरान भी करीना और सैफ के बीच कोई लिंक नहीं था. इस फिल्म में साथ काम करने के बावजूद दोनों के बीच कोई करीबी नहीं आई थी क्योंकि उस दौरान करीना शाहिद कपूर के साथ थी.
ऐसे ली ट्रॉफी
वीडियो में आप देख सकते हैं कि अवॉर्ड अनाउंस कर रही वेटरन एक्ट्रेस रेखा जब बेस्ट एक्टर फीमेल के लिए करीना का नाम पुकारती हैं तो करीना पहले अपने साथ बैठे शाहिद कपूर को किस करती हैं और फिर उसके बाद अपनी बहन करिश्मा कपूर को हग करती हैं, इसके बाद वो अवॉर्ड लेने जाती हैं. स्टेज पर रेखा के साथ सैफ अली खान खड़े है और वो अपने हाथों से करीना को ट्रॉफी देते हैं और बधाई देते हैं. दोनों काफी सहज हैं और गर्मजोशी से भरे हुए. ऐसे में कोई सोच भी नहीं सकता कि आगे जाकर वही करीना कपूर शाहिद कपूर से अलग होकर सैफ अली खान को डेट करेगी और दोनों शादी भी कर लेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं