![करण के सवालों से परेशान आमिर ने कर दी उनकी इंसल्ट, कहा- लोग तुमसे दुखी होकर जाते हैं करण के सवालों से परेशान आमिर ने कर दी उनकी इंसल्ट, कहा- लोग तुमसे दुखी होकर जाते हैं](https://c.ndtvimg.com/2022-08/f4h26hl_aamir-khan-_625x300_02_August_22.jpg?downsize=773:435)
Koffee With Karan 7: करीना कपूर खान और आमिर खान इस हफ्ते करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' सीजन 7 के पांचवें एपिसोड में नजर आएंगे. इस शो में तीनों का कॉन्वरसेशन ज्यादा इंटरेस्टिंग इसलिए होने वाला है क्योंकि ये पहला मौका है जब करीना और आमिर एक साथ कॉफी काउच शेयर करेंगे. हाल ही में कॉफी विद करण शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें आमिर और करीना खुद से जुड़े कई राज खोलते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में आमिर करण जौहर से सवाल करते हुए दिखाई दे रहे हैं कि आखिर उन्हें दूसरों की सेक्स लाइफ में इतना इंटरेस्ट क्यों है.
करीना और आमिर करण के शो में खोलेंगे कई राज
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और करीना कपूर खान जल्द ही कॉफी विद करण शो में नजर आने वाले हैं. शो का एक प्रोमो वीडियो रिलीज हुआ है जिसे देखकर फैंस में एक्साइटमेंट बढ़ गया है. इस प्रोमो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि करण, आमिर और करीना के बीच हुई इस बातचीत में कई इंटरेस्टिंग सीक्रेट्स सामने आने वाले हैं. इस वीडियो में आमिर खान करण जौहर से खुलकर कहते हुए देखे जा सकते हैं कि, 'जब आप अपना शो करते हैं तो किसी ना किसी को जरूर रोना पड़ता है'. वहीं इस बातचीत के दौरान करण करीना से उनकी सेक्स लाइफ को लेकर सवाल करते हैं जिसके जवाब में करीना उल्टा करण से ही उनकी सेक्स लाइफ के बारे में पूछ लेती हैं. करण कहते हैं कि उनकी मां भी ये शो देख रही हैं. ये जवाब सुनकर आमिर कहते हैं तो, 'जब आप दूसरों से इसे लेकर सवाल करते हैं तब वो क्या यह शो नहीं देख रही होती हैं'.
करीना ने आखिर ऐसा क्या कहा कि हो गए आमिर की इंसल्ट
इस चैट शो में आमिर खान का भी एक अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है. वह बड़ी ही बेबाकी और मस्ती भरे अंदाज में हर सवाल का जवाब दे रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि जब करीना से आमिर के फैशन सेंस को लेकर सवाल किया गया तो जवाब में करीना ने माईनस कहती हैं. ये जवाब सुनकर आमिर बोलते हुए नज़र आ रहे हैं 'देखो कितनी इंसल्ट हो रही है मेरी'. करण जौहर ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल से अपने अपकमिंग शो का ये प्रोमो वीडियो रिलीज किया है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, 'दो खान एक साथ मिस मत कीजिएगा'. इस वीडियो में करीना जहां ब्यूटी इन ब्लैक लुक में है वही आमिर ने क्रीम कलर का शॉर्ट कुर्ता और डेनिम जींस पहन रखा है.
VIDEO: अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ब्लैक आउटफिट में हुई स्पॉट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं