
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने अपना 40वां जन्मदिन बड़े ही शानदार अंदाज में मनाया. उनके जन्मदिन से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिसमें एक्ट्रेस थिरकती हुई नजर आ रही हैं. हाथों में स्पार्क्लिंग कैंडल पकड़े करीना कपूर जबरदस्त अंदाज में डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. करीना कपूर का यह वीडियो वूंपला ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अभी तक 9 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही करीना कपूर के वीडियो को लेकर फैंस भी जमकर कमेंट कर रहे हैं.
करीना कपूर (Kareena Kapoor) अपने वीडियो में ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही हैं, जिसमें एक्ट्रेस का लुक और उनका अंदाज देखने लायक है. पार्टी में झूमते हुए करीना कपूर अपना बर्थडे सेलिब्रेशन एंजॉय करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो के अलावा करीना कपूर का एक फोटो करिश्मा कपूर ने भी शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस केक काटती हुई दिखाई दे रही हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए करिश्मा कपूर ने लिखा, "हमारी बर्थडे गर्ल के साथ हमारा खास लम्हा." फोटो में करीना प्रिंटेड ड्रेस में नजर आ रही हैं, जिसने उनका लुक भी जबरदस्त लग रहा है.
बता दें कि करीना कपूर (Kareena Kapoor) के जन्मदिन के इस खास मौके पर उनके परिवार के साथ-साथ प्रियंका चोपड़ा, अक्षय कुमार, मलाइका अरोड़ा जैसे कई कलाकारों ने उन्हें खूब सारी बधाइयां दी थीं. करीना कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में करीना कपूर एक्टर आमिर खान के साथ मुख्य भूमिका निभाती हुई दिखाई देंगी. इसके अलावा आखिरी बार करीना कपूर 'गुड न्यूज' और 'अंग्रेजी मीडियम' जैसी फिल्मों में दिखाई दी थीं, जिसमें उनका अंदाज भी देखने लायक था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं