कृतिका कामरा टेलीविजन की दुनिया का जाना माना नाम हैं और अब वो OTT की दुनिया पर भी जमकर धमाल मचा रही हैं. 25 अक्टूबर 1988 को बरेली में जन्मीं कृतिका आज अपना 35 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में शुरुआती पढ़ाई के बाद आगे की स्टडीज के लिए कृतिका दिल्ली आ गई थीं. टेलीविजन सीरियल 'कितनी मोहब्बत है' से कृतिका ने अपने टीवी करियर की शुरुआत की थी. अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा कृतिका करण कुंद्रा के साथ अपनी लव लाइफ और ब्रेकअप को लेकर भी खासी सुर्खियों में रहीं.
तो चलिए आज उनके बर्थडे पर आपको बताते हैं आखिर क्यों अलग हुईं कृतिका और करण की राहें.
ये एक्टर बना कृतिका-करण के बीच दरार की वजह
टीवी शो 'कितनी मोहब्बत है' बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस कृतिका कामरा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और इसी शो ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई. इस सीरियल के जरिए जहां कृतिका को जबरदस्त पापुलैरिटी हासिल हुई तो वहीं इसी जगह उन्हें अपना प्यार भी मिला. कितनी मोहब्बत है में कृतिका के ऑपोजिट थे कारण कुंद्रा जिनकी ऑनऑन स्क्रीन केमिस्ट्री के साथ-साथ धीरे-धीरे दोनों की ऑफ़स्क्रीन केमिस्ट्री भी बढ़ती चली गई और दोनों की दोस्ती जल्द प्यार में बदल गई. हालांकि ये रिश्ता खास नहीं चला और जल्द ही दोनों का ब्रेकअप हो गया. रिपोर्ट्स की मानें तो कृतिका और करण के रिश्ते के टूटने की वजह टीवी एक्टर राजीव खंडेलवाल थे
इस वजह से टूटा रिश्ता
दरअसल एक शो के दौरान कृतिका को करण कुंद्रा ने राजीव खंडेलवाल के साथ किस करते देखा. इसके बाद वो गुस्से से बौखला उठे और तब से ही दोनों के बीच मनमुटाव शुरू हो गया था. अपने ब्रेकअप को लेकर कृतिका ने एक इंटरव्यू में कहा था कि दोनों अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर व्यस्त हो गए और अपने रिश्ते को संभाल नहीं पाए. करण कुंद्रा से ब्रेकअप के बाद कृतिका का नाम उदय सिंह गौरी से भी जुड़ा लेकिन जल्दी ये दोनों भी अलग हो गए. इसके अलावा रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म मित्रों के को स्टार जैकी भगनानी से भी कृतिका के नजदीकियों की खबर काफी ज्यादा सुर्खियों में थीं.
OTT वेब सीरीज 'हश हश' से मचाया धमाल
टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम बनने के बाद कृतिका कामरा ने OTT की दुनिया में भी धमाल मचाया है. उनकी OTT की वेब सीरीज हश हश काफी ज्यादा पॉपुलर हुई जिसमें कृतिका अहम किरदार निभाते हुए नजर आई थीं. इस सीरीज में जूही चावला और सोहा अली खान जैसे बड़े कलाकार भी थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं