भारत आजादी के 75वें साल के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय महोत्सव मना रहा है। इस मौके पर हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर ने भी स्वदेशी सोशल मीडिया मंच कू ऐप (Koo App) पर नए भारत का सपना (#NayeBharatKaSapna) नामक अभियान की घोषणा की। करण ने कू पर अपने आधिकारिक हैंडल से एक वीडियो जारी कर अपने फैंस से अपील की थी कि इस बार वह अपनी जिंदगी में स्वदेशी उत्पादों को अपनाएं और सिंगल-यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल ना कर अपने पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का संकल्प लें। करण जौहर को मिला दिग्गजों का साथ करण जौहर के कू ऐप (Koo App) का यह वीडियो पोस्ट पर काफी वायरल हो रहा है और इस पर काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं भी मिल रही हैं। वीडियो जारी होने के बाद बॉलीवुड के मशूर गायक लेस्ली लुइस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से वीडियो जारी करते हुए बताया कि इस साल वे प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करेंगे और जितना हो सकेगा वे पर्यावरण के बारे में पहले सोचेंगे।
इसी के साथ-साथ बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस कोएना मित्रा ने भी सोशल मीडिया पर चल रहे इस कैंपेन को अपना समर्थन दिया और लिखा कि जल है तो कल है। इसलिए वह इस बार जल बचाने का संकल्प लेती हैं।
इस नए भारत के नए सपने में भारतीय महिला क्रिकेटर मोना मेश्राम ने भी अपना एक वीडियो जारी करते हुए अपने फैन्स से अपील की कि इस साल नई सोच के साथ प्रतिज्ञा ली जाए कि अब देश के हर गांव की हर घर से बेटी को खेलों में पूरा सहयोग मिलेगा। जिससे की वो अपनी ज़िन्दगी में भी आगे बढ़े और उनसे प्रभावित होकर समाज की सोच में भी एक बदलाव देखने को मिले।
इसी के साथ गुजरात टीम से भारतीय महिला क्रिकेटर निकिता भुवा ने भी बताया कि इस साल स्वतंत्रता दिवस पर उन्होंने ठान लिया है कि चाहे कितनी भी मुश्किलें क्यों न आए लेकिन इस बार वह हार नहीं मानेंगी। भारतीय महिला क्रिकेटर टीम में वह अपना नाम दर्ज़ करवा के ही मानेंगी और ना सिर्फ अपना नाम बल्कि आपकी देश का नाम रोशन करेंगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं