विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2019

अनुपम खेर ने कपिल शर्मा से पूछा ऐसा सवाल, हंस-हंसकर लोटपोट हो गए दर्शक...देखें Video

'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) का एक प्रोमो वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कपिल शर्मा  (Kapil Sharma) अनुपम खेर (Anupam Kher) के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं.

अनुपम खेर ने कपिल शर्मा से पूछा ऐसा सवाल, हंस-हंसकर लोटपोट हो गए दर्शक...देखें Video
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

अपने चुटकुलों और एक्टिंग से सबको हंसाने वाले 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) हर किसी का पसंदीदा है. इसमें कपिल शर्मा  (Kapil Sharma)  की एक्टिंग और मजाक हो या फिर कृष्णा अभिषेक (Krushana Abhishek) का डांस, शो की सारी एक्टिविटी को लोग खूब पसंद करते हैं. हर हफ्ते इस शो (The Kapil Sharma Show) में नए मेहमान देखे जाते हैं और उनके साथ खूब ढेर सारा मस्ती मजाक किया जाता है. बता दें कि इस बार शो में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) नजर आने वाले हैं. एक्टिंग से राजनीति तक अपनी छाप छोड़ने वाले एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के साथ उनके शो में मस्ती करते दिखाई देंगे. सोनी टीवी (Sony TV) ने इस बात की जानकारी खुद अपने ट्विटर अकाउंट से शो का प्रोमो शेयर करते हुए दी है. इस वीडियो में एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के साथ हंसी-मजाक करते दिखाई दे रहे हैं.  

युवराज सिंह ने लिया रिटायरमेंट, तो जॉन अब्राहम और शाहिद कपूर ने कही दिल छूने वाली बात...

टेलीविजन के मशहूर चैनल सोनी टीवी (Sony TV) पर हर शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे आने वाले कार्यक्रम  'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता अनुपम खेर  (Anupam Kher) दस्तक देने वाले हैं. सोनी टीवी द्वारा शेयर किये गए शो के प्रोमो में दिखाई  दे रहा है कि अनुपम खेर  (Anupam Kher) कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को ढेर सारा आशीर्वाद देते हैं.  साथ ही उनके पापा बनने की खबर के बारे में पूछते हैं. सोनी टीवी ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा आ रहे हैं अनुपम खेर (Anupam Kher), करने ढेर सारा हंगामा. यानी इस बार कपिल शर्मा  (Kapil Sharma) और उनकी बाकी की टीम बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर के साथ मस्ती करती दिखाई देगी. अनुपम खेर जल्द ही अपनी नई फिल्म 'वन डे' में नजर आने वाले हैं. अनुपम खेर की यह फिल्म 14 जून को सिनेमाघरों में दिखाई देगी. 

Bharat Box Office Collection Day 6: सलमान खान की फिल्म ने छठे दिन भी मचाई धूम, कमाए इतने करोड़

बता दें कि  'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) टीआरपी की रेस में अक्सर आगे रहता है.  'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में कपिल शर्मा  (Kapil Sharma) के साथ ही उसकी बाकी की टीम यानी कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक, सुमोना चक्रवर्ती, भारती और चंदन प्रभाकर अपनी एक्टिंग और बातों से सबको हंसाते और खुश रखते हैं. इससे पहले शो पर बॉलीवुड एक्टर अभय देओल और मिथिला पालकर भी अपनी फिल्म 'चॉपस्टिक' का प्रमोशन करने आए थे. कपिल शर्मा के शो पर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज से लेकर स्पोर्ट्स की दुनिया के लोग भी दिखाई देते हैं.  

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com