
कांतारा के 2022 में रिलीज के साथ ही भारतीय सिनेमा में एक नया मोड़ देखने को मिला. यह फिल्म साल की सबसे बड़ी स्लीपर हिट बनकर उभरी और सफलता के नए बेंचमार्क सेट करते हुए बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी. होम्बले फिल्म्स जो KGF, कंतारा और सलार जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जानी जाती है. उन्होंने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया. पैन-इंडिया लेवल पर कांतारा ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता बल्कि भारतीय संस्कृति और लोककथाओं को ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर मजबूती से पेश किया. अब जब कंतारा: चैप्टर 1 की घोषणा हो चुकी है, जो इस ब्लॉकबस्टर का प्रीक्वल है, तो यह साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक बन चुकी है. इसी बीच ऋषभ शेट्टी के अब तक न देखे गए दमदार अवतार वाले पोस्टर ने पहले ही दर्शकों के बीच जोरदार चर्चा छेड़ दी थी. अब मेकर्स ने एक नया पोस्टर जारी करते हुए शूटिंग पूरी होने की घोषणा कर दी है, और यह खास मौका ऋषभ शेट्टी के बर्थडे के मौके पर आया है.
लाखों दिलों को छू जाने वाली फिल्म का प्रीक्वल कंतारा: चैप्टर 1 की शूटिंग अब पूरी हो चुकी है. ऋषभ शेट्टी के जन्मदिन पर मेकर्स ने एक नया पोस्टर जारी किया है, जिसने फैंस की उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया है. कांतारा: चैप्टर 1 उस कहानी की शुरुआत दिखाएगा, जिसने लोगों को बांध कर रख दिया था. अब वक्त है – दहाड़ से पहले की शुरुआत देखने का.
जैसे ही मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी किया, कंतारा: चैप्टर 1 को लेकर लोगों में और भी ज़्यादा जोश देखने को मिला. होम्बले फिल्म्स की सोच, ऋषभ शेट्टी की मेहनत और पहले पार्ट की धाक के चलते ये फिल्म अब एक और बड़ी सिनेमाई सफलता बनने की राह पर है.
होम्बले फिल्म्स 2022 की इस मास्टरपीस फिल्म की विरासत को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. कंतारा: चैप्टर 1 के लिए मेकर्स ने एक जबरदस्त वॉर सीक्वेंस तैयार किया है, जिसमें देश और विदेश के विशेषज्ञों की मदद ली गई है. इस सीन के लिए 500 से ज़्यादा ट्रेन्ड फाइटर्स और करीब 3000 लोगों को शामिल किया गया है. इसे राज्य के पहाड़ी इलाकों में फैले 25 एकड़ के पूरे कस्बे में लगभग 45 से 50 दिनों तक शूट किया गया है. यह भारतीय सिनेमा के इतिहास के सबसे बड़े सीन में से एक माना जा रहा है.
जहां एक ओर होम्बले फिल्म्स दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है, वहीं उनके पास आने वाले समय में बेहद दमदार फिल्मों की लाइनअप भी है. इसमें शामिल है कंतारा: चैप्टर 1, जो 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज होने वाली है, सलार: पार्ट 2 – शौर्यंग पर्वम, और भी कई बड़ी फिल्में जो दर्शकों के लिए खास cinematic अनुभव लेकर आने वाली हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं