विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2024

गोवा, यूरोप और श्रीलंका समेत इन खूबसूरत जगहों पर हुई है 'कंगुवा' की शूटिंग, 350 करोड़ है बजट

स्टूडियो ग्रीन और सूर्या शिवकुमार द्वारा मैग्नम ओपस 'कंगुवा' के टीजर रिलीज के बाद से इसने हर जगह काफी उत्साह पैदा कर दिया है. इस शानदार टीजर में वह सब कुछ है, जो इसे हॉलीवुड प्रोडक्शन के लेवल का बनाता है.

गोवा, यूरोप और श्रीलंका समेत इन खूबसूरत जगहों पर हुई है 'कंगुवा' की शूटिंग, 350 करोड़ है बजट
रियल लोकेशन पर हुई है कंगुवा की शूटिंग
नई दिल्ली:

स्टूडियो ग्रीन और सूर्या शिवकुमार द्वारा मैग्नम ओपस 'कंगुवा' के टीजर रिलीज के बाद से इसने हर जगह काफी उत्साह पैदा कर दिया है. इस शानदार टीजर में वह सब कुछ है, जो इसे हॉलीवुड प्रोडक्शन के लेवल का बनाता है: एक्सपर्टाइज, क्रिएटिव थिंकिंग, कंटेंट की ओरिजेनिलिटी, जबरदस्त बैकग्राउंड स्कोर और एक्जिक्यूशन. टीजर ने देश भर में दीवानगी को बढ़ा दिया है. सभी को टीजर बहुत पसंद आ रहा है और दर्शक धमाकेदार एक्शन देखने का इंतजार कर रहे हैं. बॉबी देओल जहां इसमें खलनायक की भूमिका में हैं. वहीं सूर्या वीर योद्धा के किरदार में हैं, जिनके बीच जबरदस्त संग्राम देखने मिलने वाला है. इसके अलावा, आपको एक दिलचस्प बात बता दें कि फिल्म की शूटिंग मेकर्स द्वारा कई रियल लोकेशन पर को गई है.

कंगुवा बेशक इस साल आने वाली सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. मेकर्स ने इसे दर्शकों के लिए ना भूलने वाला अनुभव बनाने के लिए हर तरह की मुमकिन कोशिश की है. फिल्म दो अलग-अलग समय, अतीत और वर्तमान की कहानी कहती है. इसलिए उन्होंने इसे दुनिया भर में रीयल लोकेशस पर फिल्माया है. फिल्म को खास बनाए रखने के लिए मेकर्स ने इसे गोवा, यूरोप और श्रीलंका जैसी खूबसूरत जगहों पर फिल्माया है. उन्होंने वहां 60 दिन शूटिंग की, खास तौर पर एक्शन सीन्स के लिए. 350 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म के कुछ अहम हिस्से चेन्नई के पास और यहां तक ​​कि पांडिचेरी में भी फिल्माए गए हैं.

हाल ही में मेकर्स केरल और कोडईकनाल के जंगलों में सूर्या के साथ एक महत्वपूर्ण सीन को फिल्माया. पिछले अक्टूबर में, मेकर्स ने पूरी टीम के साथ बैंकॉक में तीन हफ्ते के शेड्यूल में शूटिंग की थी. मेकर्स ने एक्शन सीन्स को और भी बेहतर बनाने के लिए खास कैमरों, एलेक्सा सुपर 35 और एलेक्सा एलएफ का इस्तेमाल किया है. आपको बता दें कि फिल्म में दो अलग अलग युगों की कहानी हैं, अतीत और वर्तमान के युग, जो 1000 साल की कहानी को खुद ने लिए हुए हैं. मेकर्स ने ये ध्यान रखा है कि दोनों समय को दर्शकों के सामने खूबसूरती से पेश किया जा सके, ताकि यह उनके लिए एक यादगार अनुभव बन सके.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com