
कंगना ने कहा, काशी के कण कण में हैं शिव
ज्ञानवापी मस्जिद विवाद (Gyanvapi Masjid controversy) पर सभी अपनी राय दे रहे हैं, इस बीच कंगना रनौत (Kangana Ranaut ) ने कहा है कि मथुरा के हर कण में भगवान कृष्ण और अयोध्या के हर कण में भगवान राम हैं. इसी तरह काशी के कण-कण में भगवान शिव हैं. उन्हें किसी ढांचे की जरूरत नहीं है, वह कण-कण में बसते हैं. हाल ही में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए वह मीडिया से रूबरू हुई तो उनसे ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर सवाल किया गया था. वह कुछ दिन पहले अर्जुन रामपाल के साथ अपनी फिल्म की रिलीज से पहले वाराणसी में थीं. एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने 'हर हर महादेव' के नारे भी लगाए.
यह भी पढ़ें
पीएम मोदी गुरुवार को होंगे वाराणसी के दौरे पर, 1821 करोड़ रुपये की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास
Sawan 2022: पूरे सावन में इन राशि वालों को मिलेगा भगवान शिव का विशेष आशीर्वाद, जानें कब-कब पड़ने वाला है सोमवार
वाराणसीः काशीवासियों को PM मोदी दे सकते हैं सौगात, लहरतारा-चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे बसाया जा रहा बाजार
बता दें कि वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद के परिसर में शिवलिंग मिलने के दावे के बाद माहौल गर्म हो गया है. हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने परिसर में शिवलिंग मिलने का दावा किया है. हालांकि, मुस्लिम पक्ष का कहना है कि जिसे शिवलिंग बताया जा रहा है, वो असल में फव्वारा है और हर मस्जिद में होता है.
कंगना समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय को लेकर काफी मुखर रही हैं. कंगना की फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन रजनीश घई ने किया है.
VIDEO: कांस फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर साड़ी में नज़र आईं दीपिका पादुकोण