विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2015

जिन्होंने मेरे साथ काम करने से मना किया, वे बेवकूफ थे : कंगना रानावत

जिन्होंने मेरे साथ काम करने से मना किया, वे बेवकूफ थे : कंगना रानावत
कंगना रानौत
नई दिल्ली: बॉलीवुड ऐक्ट्रेस कंगना रानावत 2 अगस्त को इंडिया कूटुर वीक के दौरान रैंप पर चलीं। उन्होंने अपनी फैशन सेंस को 'मूडी' बताया और कहा कि उनका फैशन सेंस कभी 'सुस्त-सा' होता है और कभी एकदम गजब का। कंगना ने कहा, 'यह कैसा होगा, इस बात पर निर्भर करता है कि मैं कैसा महसूस करती हूं।'

इंडिया कूटुर वीक में मानव गंगवानी की ड्रेस पहनकर रैंप पर चलीं कंगना शो-स्टॉपर थीं। कलेक्शन का टाइटल दिया गया था- माई बिलव्ड। जब उनसे पूछा गया कि कंगना का बिलव्ड (प्यारा)  कौन है, तो वह बोलीं, तो आपको लगता है कि मैं आपको यह बताने वाली हूं?

कंगना राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी एक ऐड फिल्म में दिखाई देंगी। अमिताभ बच्चन द्वारा अपनी तारीफ किए जाने पर वह बोलीं, 'जब मैं बड़े पर्दे पर उनके साथ खुद को देखती हूं तो यकीन नहीं होता। वह बेहद बुद्धिमान हैं और बच्चों की तरह सहज हैं। उनमें बच्चों की सी एनर्जी है। हमने ऐक्टिंग, फिल्मों और आइडियाज पर बातें करते हुए लंबा समय बिताया।'

बॉलीवुड के लीडिंग ऐक्टर्स के साथ उनकी ज्यादा फिल्में नहीं हैं, क्या ये टॉप ऐक्टर्स कंगना को लेकर होशियारी बरत रहे थे कि कहीं वह उनकी चमक वह चुरा न ले जाएं? इस पर कंगना ने कहा, 'ऐसा कुछ नहीं है। इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता। इंडस्ट्री एक लहर की तरह है जिस पर आपको राइड करना होता है। मैं ऐसे लोगों को जानती हूं जिनके लिए बड़े नाम मैटर करते हैं लेकिन मैं उस तरह की सोच नहीं रखती हूं, मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता। जब मैं किसी मुकाम पर नहीं थी, लोगों ने मेरे साथ काम करने से मना कर दिया था। मैं सोचती हूं कि वे सब बेवकूफ थे। मैं इन सबसे उबर चुकी हूं।'

लेकिन हां, इंडस्ट्री का उन्हें लेकर बर्ताव बदल चुका है। वे अब कंगना को गंभीरता से लेते हैं।

हंसते हुए उन्होंने बताया, 'प्यासा का गीत- जाने वो कैसे लोग थे जिनके प्यार को प्यार मिला- वह तब गाती हैं जब वह उदास महसूस कर रही हों। वैसे कंगना अपनी आने वाली फिल्म 'रंगून' के लिए मार्शल आर्ट्स सीख रही हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कंगना रानौत, बॉलीवुड, अमिताभ बच्चन, इंडिया कूटुर वीक, Kangana Ranaut, Bollywood, Amitabh Bachchan, India Couture Week
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com