नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू (Tiku Weds Sheru)' ओटीटी पर रिलीज हो गई है और धमाल मचा रही है. फिल्म को बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म को दर्शकों से बेहतरीन रिस्पांस मिल रहा है. हाल ही में फिल्म की सक्सेस पार्टी मुंबई में रखी गई, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) फिल्म की लीड एक्ट्रेस अवनीत कौर (Avneet Kaur) के साथ डांस फ्लोर पर थिरकती नजर आ रही हैं.
'टीकू वेड्स शेरू' की सक्सेस पार्टी में कंगना-अवनीत ने किया डांस
सोशल मीडिया पर फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' का एक इनसाइड वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बार्बी डॉल की तरह ड्रेस अप हुईं कंगना स्टनिंग अवनीत कौर के साथ डांस कर रही हैं. दोनों को वीडियो में मजेदार डांस मूव्स करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में आप दोनों के चेहरे पर खुशी साफ देख सकते हैं. फैन्स भी इस वीडियो पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. बता दें, टीकू वेड्स शेरू बीते 23 जून को अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई थी. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौन मेन रोल में हैं.
'इमरजेंसी' में दिखेंगी कंगना
वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना की अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' है. इसके साथ ही उनके हाथ में 'चंद्रमुखी 2' भी है, जो तमिल की कॉमेडी हॉरर 'चंद्रमुखी' का सीक्वल है. इसमें रजनीकांत और ज्योतिका मुख्य रोल में नजर आए थे, जबकि कंगना की चंद्रमुखी में वे राघव लॉरेंस के साथ देखी जाएंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं