
फिल्मी सितारे अपनी फिल्मों के अलावा फैन फॉलोइंग को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहते हैं. अक्सर यह सितारे अपने चाहने वालों और फैंस की मदद करते हुए भी दिखाई देते हैं. अब तक बहुत से फिल्मी सितारे अपने फैंस की मदद कर सुर्खियां बटोर चुके हैं. अब साउथ का एक एक्टर ने एक कुली फैमिली की मदद करने की वजह से सुर्खियों में हैं. इस एक्टर का नाम राघव लॉरेंस है. राघव लॉरेंस ने एक कुली फैमिली की आर्थिक मदद की है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर मनोबाला विजयबालन ने राघव लॉरेंस का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के जरिए उन्होंने बताया है कि एक्टर ने एक लाख रुपये से पीड़ित कुली फैमिली की मदद की है. बताया जा रहा है कि कुली के परिवार ने लकड़ी की गुल्लक में एक लाख रुपये जमा किए हुए थे, लेकिन दीमक गुल्लक सहित पैसों को भी नुकसान पहुंचा गई. ऐसे में कुली परिवार को 1 लाख रुपये का नुकसान हुआ. जिसकी मदद करने के लिए राघव लॉरेंस आगे आए. वीडियो में वह कुली परिवार को नई गुल्लक में एक लाख रुपये देते दिख रहे हैं.
Kudos 🙏🏻 Lawrence for contributing to a coolie family which lost 1lakh of their many years savings due to termites. pic.twitter.com/2pLsRXkLoU
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) May 8, 2025
दिग्गज एक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. राघव लॉरेंस के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं. बात करें राघव लॉरेंस के वर्कफ्रंट की तो वह जल्द फिल्म कंचना का चौथे सीक्वल में नजर आने वाले हैं. तमिल फिल्म कंचना की सीरीज सुपरहिट रही है. इस फिल्म के तीन सीक्वल आ चुके हैं और अब चौथा पार्ट आने वाला है. चौथे पार्ट की तैयारी मेकर्स ने कर ली है और फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट बनाने के लिए मेकर्स ने एक खास प्लान भी बना लिया है. उन्होंने फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस कास्ट करने का फैसला किया है. फिल्म में एक जिस बॉलीवुड एक्ट्रेस की एंट्री हुई है वो कोई और नहीं बल्कि नोरा फतेही है. नोरा कंचना 4 से तमिल फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं