लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) की गहमा-गहमी हर जगह महसूस की जा सकती है. बॉलीवुड गलियारा भी इससे अछूता नहीं है. फिल्म जगत की हस्तियां भी अपने तरीकों से अपनी भूमिका निभा रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल खान (Kamaal R Khan) इससे अछूते नहीं रहे. KRK ने सीधी टिप्पणी उस राज्य की राजनीति पर की, जहां से दिल्ली का रास्ता तय होता है. केआरके (Kamaal R Khan) ने उत्तर प्रदेश के सियासी गठबंधन को समझते हुए ट्विटर पर लिखा कि अगर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दोबारा प्रधानमंत्री बनते हैं तो इसके लिए सपा (SP) और बसपा (BSP) जिम्मेदार होंगी.
कमाल आर खान (Kamaal R Khan) के मुताबिक मौजूदा परिस्थितियों में बीजेपी (BJP) उत्तर प्रदेश में 50 सीटें जीतेगी. केआरके (KRK) का मानना है कि अगर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और मायावती (Mayawati), राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से हाथ मिलाते तो बीजेपी (BJP) यूपी में ज्यादा से ज्यादा 10 सीटें ही जीत पाती. कुल मिलाकर मोदी जी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने के लिए सपा और बसपा जिम्मेदार हैं. साथ ही KRK ने मायावती (Mayawati) पर तंज कसते हुए कहा कि मायावती जी अपने सपनों में रोज प्रधानमंत्री बन सकती हैं.
सनी लियोन पर फिदा हुए सारा अली खान के 'सोनू', उनकी Photo के साथ किया कुछ ऐसा- देखें Video
Now #BJP will win min 50 seats in UP. If @yadavakhilesh and @Mayawati could have joint hand with @RahulGandhi So #BJP can win max 10 seats. Means #SP and #BSP are responsible to make #Modi Ji PM again. And Now Mayawati Ji can become the PM in her dream every night.
— KRK (@kamaalrkhan) March 27, 2019
कमाल खान (Kamaal R Khan) ने अगले ट्वीट में पीएम मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधते हुए लिखा कि जब रोबोट दुनिया में काम करने लगे हैं तो हम भारतीयों को पीएम से चाय और पकौड़े बेचने की सलाह मिलती है. गोमूत्र पीने की नसीहत दी जा रही है. KRK के मुताबिक दुनिया आगे जा रही है और हम भारतीय पीछे की ओर बढ़ रहे हैं. नेताओं ने देश को बर्बाद करके रख दिया है.
शाहरुख खान ने कैटरीना कैफ के साथ की ऐसी हरकत, एक्ट्रेस बोलीं- थप्पड़ खाएगा- देखें Video
When 4th generation robots already started working in the world, we Indians are getting advise from our PM to sell tea and Pakauda and start day with drinking the urine of cow. Means world is going ahead and we Indians are going backward. Politicians are destroying our country.
— KRK (@kamaalrkhan) March 27, 2019
कमाल आर खान (KRK) के इस पॉलिटिकल व्यू पर कमेंट की बरसात हो गई. कई लोगों ने कमाल के विश्लेषण को पसंद किया तो कुछ लोगों ने कमाल को सिर्फ फिल्म रिव्यू करने की ही सलाह दी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं