![गोविंदा ने किया दावा हॉलीवुड फिल्म 'अवतार' का नाम है मेरी देन तो इस एक्टर ने यूं बनाया मजाक गोविंदा ने किया दावा हॉलीवुड फिल्म 'अवतार' का नाम है मेरी देन तो इस एक्टर ने यूं बनाया मजाक](https://c.ndtvimg.com/2019-07/07qgejug_govinda-instagram_625x300_30_July_19.jpg?downsize=773:435)
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) हाल ही में रजत शर्मा के शो 'आप की अदालत' में नजर आए. इस दौरान उन्होंने अपनी जिंदगी के कई राज खोले. गोविंदा ने हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'अवतार (Avatar)' को लेकर भी कई खुलासे किए, जिससे हर कोई हैरान रह गया. फिल्म इंडस्ट्री को कई यादगार फिल्में देने वाले गोविंदा ने जेम्स कैमरून (James Cameron) की फिल्म 'अवतार' को लेकर कहा कि उन्होंने ही जेम्स कैमरून को इस फिल्म का नाम सुझाया था. गोविंदा ने इंटरव्यू में कहा था कि 2009 में आई ब्लॉकबॉस्टर फिल्म 'अवतार' में उन्हें रोल मिला था लेकिन उन्होंने रोल को इसलिए ठुकरा दिया क्योंकि वो 410 दिनों तक फिल्म की शूटिंग नहीं कर सकते थे. गोविंदा को लेकर बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने ट्वीट किया है.
करिश्मा कपूर के मम्मी-पापा बारिश में यूं कर रहे थे रोमांस, एक्ट्रेस बेटी ने शेयर कर डाला वीडियो
गोविंदा (Govinda) ने अपने ये भी कहा कि उन्होंने फिल्ममेकर जेम्स कैमरून को फिल्म का नाम सुझाया था. अब अपने इस बयान को लेकर गोविंदा को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है. हाल ही में एक्टर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने गोविंदा को लेकर एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Actor Govinda said:- I was offered #Avatar and I only gave the title's suggestions to #JamesCameron!
— KRK (@kamaalrkhan) July 30, 2019
I assume that he is mentally disturbed and need help. He was a big super star, So Bollywood people must help him at this time.
कमाल आर खान (KRK) ने अपने ट्विटर हैंडल से गोविंदा को लेकर लिखा, 'एक्टर गोविंदा ने कहा, मुझे 'अवतार' का ऑफर मिला था लेकिन मैंने बस जेम्स कैमरून (James Cameron) को फिल्म का नाम सुझाया. मुझे लग रहा है कि वो मानसिक रूप से बीमार हैं और उन्हें मदद की जरूरत है.'
If Govinda was offered the lead role of Avatar my dad was offered the lead role of Sholay and declined it as he did not want to work with @aapkadharam . #Govinda #jhootmatbolo pic.twitter.com/M3wDzWHOes
— Anirban (@AskAnirkira) July 29, 2019
संजय दत्त की बेटी ने बॉयफ्रेंड की मौत के एक महीने बाद शेयर की फोटो, लिखी इमोशनल पोस्ट
कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने आगे कहा, 'वो बहुत बड़े सुपरस्टार हैं, तो बॉलीवुड के लोग उनकी मदद जरूर करेंगे.' कमाल खान के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. बता दें गोविंदा आखिरी बार सिकंदर भारती की फिल्म 'रंगीला राजा (Rangeela Raja)' में नजर आए थे. अब जल्द ही गोविंदा 'भगवान के लिए मुझे छोड़ दो', 'पिंकी डार्लिंग' और 'नेशनल हीरो' में नजर आने वाले हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं